अस्थावां. थाना क्षेत्र के तरबनी गांव के पास रविवार को हाईटेंशन बिजली लाइन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई. मृतक की पहचान गांव निवासी सत्येंद्र पासवान के पुत्र मलक पासवान (लगभग 35 वर्ष) के रूप में हुई है. ग्रामीणों के अनुसार, पास के पावर ग्रिड के समीप एक नवनिर्मित भवन में ढलाई का कार्य चल रहा था. मजदूर खाना बनाने के लिए मालती गांव के पास एनएच-33 किनारे बने भवन में गए थे. इसी दौरान मलक पासवान छत पर जलावन लेने गया. तभी वह छत के ऊपर गुजर रही हाईटेंशन तार की चपेट में आ गया. करंट लगने से उसका एक हाथ कट गया और शरीर बुरी तरह झुलस गया. मौके पर मौजूद लोगों ने आनन-फानन में उसे अस्थावां रेफरल अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति गंभीर देख पावापुरी हायर सेंटर रेफर किया गया. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया और गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया. मलक तीन भाइयों में सबसे छोटा था. वह दो पुत्र और दो पुत्रियों का पिता था. घटना की सूचना पर अस्थावां थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. थानाध्यक्ष सह अवर निरीक्षक राजमणि ने बताया कि घटना के कारणों की जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है