हिलसा. शुक्रवार को हिलसा नवयुवक कांवरिया संघ हिलसा बिहारी रोड स्थित बाबा अभय नाथ धाम मंदिर से सभी कावरिया लोग पूजा अर्चना कर रवाना हुए. इस दौरान कांवरिया संघ के संयोजक मंजय चंद्रवंशी ने कहा कि हर साल की तरह इस साल भी सुल्तानगंज से गंगा जल लेकर देवघर एवं बासुकिनाथ नाथ धाम जल को अर्पण करने के लिए हिलसा से दर्जनों कांवरिया के साथ रवाना हुए है. सभी लोग 2001 ई ० से पैदल 50 किलो वजन का कावर लेकर 107 किलोमीटर कांवरिया यात्रा कर देवघर में भगवान भोलेनाथ पर जल अर्पित करते है. वहीं कांवरियो ने कहा कि हमलोग वो कांवरिया हैं. जो शिव के नाम से हर दर्द भूल जाते हैं और भोले नाथ में वो शक्ति है. जिस नाम से 107 किलोमीटर की दूरी भी कम पड़ जाती है. छोटे बड़े सभी लोग बाबा बैद्यनाथ धाम की दरबार में पहुंच जाते हैं. इस मौके पर विकास कुमार चंद्रवंशी, गुड्डू कुमार, अनुपम कुमारी, सिंटू कुमार, अमन कुमार, चिकू कुमार, त्रिभुवन कुमार, धनंजय कुमार, रंजीत कुमार, मोहित कुमार, विकाश, सोनू, विवेक, कुंदन कुमार समेत दर्जनों का कांवरियां उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है