शेखपुरा. नगर परिषद कार्यालय परिसर में शुक्रवार को सामान्य बोर्ड की बैठक आयोजित की गई. बैठक में शहरी योजनाओं से जुड़ी कई महत्वपूर्ण योजनाओं पर सहमति बनी. बैठक की अध्यक्षता नगर परिषद उपाध्यक्ष सोनी देवी ने की. जबकि स्थानीय विधायक विजय सम्राट और कार्यपालक पदाधिकारी विनय कुमार समेत विभिन्न वार्डों के पार्षद उपस्थित रहे. बैठक में हर वार्ड में सामुदायिक भवन एवं पुस्तकालय निर्माण, मानपुर गांव में श्मशान घाट की घेराबंदी, 20 स्थानों पर वाटर चीलर मशीनों की स्थापना, श्याम सरोवर पार्क को नगर परिषद के अधीन वापस लेने, जल-जीवन-हरियाली योजना के तहत तालाबों के जीर्णोद्धार तथा गिरिहिंडा पहाड़ पर रोपवे निर्माण के प्रस्ताव पर सर्वसम्मती निर्णय लिया गया. बैठक में महिला जन संवाद के दौरान प्राप्त 476 आवेदनों को भी अनुमोदित किया गया. उपस्थित पार्षदों ने अपने-अपने मोहल्लों की समस्याओं को भी बैठक में उठाया. जिनके त्वरित समाधान के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए. पेयजल संकट को गंभीरता से लेते हुए बैठक में हर वार्ड में बेहतर जलापूर्ति की व्यवस्था सुनिश्चित करने पर भी सहमति बनी. नगर परिषद के अधिकारियों ने आश्वस्त किया कि स्वीकृत योजनाओं को शीघ्र ही अमलीजामा पहनाया जाएगा ताकि शहरवासियों को जल्द लाभ मिल सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है