24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तेज रफ्तार पुलिस जीप की टक्कर से तीन घायल, दो की हालत नाजुक

रहुई थाना क्षेत्र के निजाय गांव के समीप मंगलवार को तेज रफ्तार अनियंत्रित पुलिस जीप ने एक बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी.

बिहारशरीफ. रहुई थाना क्षेत्र के निजाय गांव के समीप मंगलवार को तेज रफ्तार अनियंत्रित पुलिस जीप ने एक बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में बाइक सवार महिला, युवती और एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. इनमें दो की हालत नाजुक है. महिला की स्थिति गंभीर होने के कारण उसे प्राथमिक उपचार के बाद पटना रेफर कर दिया गया है. घायलों में हरनौत थाना क्षेत्र के अमैत्रा गांव निवासी अरविंद पांडे की पत्नी सरिता देवी, पुत्री लूसी कुमारी और पुत्र सन्नी पांडेय शामिल हैं. परिजनों ने बताया कि तीनों निजी काम से बाइक पर सवार होकर बिहारशरीफ जा रहे थे. इसी दौरान गोकुलपुर थाना की एक तेज रफ्तार पुलिस जीप ने उनकी बाइक में सीधी टक्कर मार दी. सूचना मिलते ही रहुई थानाध्यक्ष कुणाल कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और तीनों घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर आये. चिकित्सकों ने सरिता देवी की स्थिति चिंताजनक पायी और उन्हें तत्काल हायर सेन्टर रेफर कर दिया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि घायल युवक का आरोप है कि उनकी बाइक में टक्कर गोकुलपुर थाने की पुलिस जीप से हुई है, जो काफी तेज रफ्तार में थी. मामले की जांच की जा रही है और लिखित आवेदन मिलने के बाद विधिसम्मत कार्रवाई की जायेगी. इससे पहले भी एकंगरसराय थाना की पुलिस की जीप द्वारा बाइक सवार युवकों को रौंदे जाने की घटना सामने आ चुकी है, जिसमें मौके पर ही तीन युवकों की मौत हो गयी थी. उस समय स्थानीय लोगों ने जमकर हंगामा किया था, बावजूद उस मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया़ अब तक न तो चालक पर कार्रवाई हुई न ही परिवार को सड़क आपदा के तहत मुआवजा ही मिला.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel