शेखपुरा. मंगलवार को नगर थाना क्षेत्र के बरुई गांव में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प की घटना घटी. पुलिस की मौजूदगी में एक पक्ष के लाठी-डंडे से हुई इस मारपीट में एक ही परिवार के तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना में घायल हुए लोगों में अनिक यादव के 37 वर्षीय पुत्र पप्पू यादव, उनकी पत्नी गौरी देवी और पप्पू यादव का 16 वर्षीय पुत्र पिंटू कुमार शामिल हैं. स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से सदर अस्पताल, शेखपुरा में भर्ती कराया गया. जहां एक की हालत गंभीर बतायी गयी है. घायल पप्पू यादव ने बताया कि उन्होंने करीब सात महीने पहले गांव के ही मिथलेश यादव को जमीन खरीदने के लिए दस लाख रुपये दिये थे, लेकिन इतने समय बीत जाने के बाद भी जमीन न तो दी गयी और न ही पैसे लौटाये गये. आरोप है कि मिथलेश यादव ने चोरी-छिपे उस जमीन की जुताई कर धान की रोपनी शुरू कर दी. तब पीड़ित ने इसकी सूचना नगर थाना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही नगर थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने तत्काल गश्ती कर रहे एएसआइ पंकज कुमार सिंह को पुलिस बल के साथ मौके पर भेजा. पुलिस जब घटनास्थल पर दोनों पक्ष को समझा रही थी. तभी पुलिस की मौजूदगी में मिथलेश यादव, उसके पुत्र प्रहलाद यादव, जोगी यादव, सुनील कुमार, दिलीप यादव सहित अन्य लोग लाठी-डंडे से पप्पू यादव और अन्य के ऊपर हमला कर दिया. हमले में पप्पू यादव, उनकी पत्नी और पुत्र बुरी तरह घायल हो गये. पुलिस की सख्ती के बाद हमलावर मौके से फरार हो गये. पुलिस ने मौके से एक ट्रैक्टर जब्त कर थाने ले आयी. घटना के बाद पीड़ित परिवार ने नगर थाना में लिखित शिकायत दर्ज कर न्याय की गुहार लगायी है. वहीं नगर थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है और हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. जल्द ही सभी आरोपियों को पकड़ लिया जायेगा. 10.भूमि विवाद में मारपीट, एक घायल अरियरी. थाना क्षेत्र के अरियरी गांव में मंगलवार को भूमि विवाद को लेकर मारपीट की घटना घटी. इस दौरान विवाद के दौरान गांव अरियरी निवासी श्रवण यादव पर गांव के ही तीन-चार लोगों ने अचानक हमला कर दिया. हमले में श्रवण यादव गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें स्थानीय लोगों की मदद से घायल अवस्था में सदर अस्पताल शेखपुरा भेजा गया, जहां उनका इलाज जारी है. घटना की सूचना मिलते ही अरियरी पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी. पुलिस ने बताया कि जमीन विवाद के कारण उत्पन्न यह घटना फिलहाल जांच के अधीन है और दोषियों पर आवश्यक कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है