27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एशिया अंडर-20 रग्बी चैंपियनशिप के अवसर पर राजगीर की यातायात व्यवस्था

इस योजना के तहत कई मार्गों पर छोटे-बड़े वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया गया है ताकि यातायात सुगम और व्यवस्थित रह सके.

राजगीर. राजगीर में 9 और 10 अगस्त को आयोजित होने वाली एशिया अंडर-20 रग्बी चैंपियनशिप (पुरुष व महिला) के सफल संचालन और खिलाड़ियों व दर्शकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन ने विशेष यातायात नियंत्रण योजना लागू की है. इस योजना के तहत कई मार्गों पर छोटे-बड़े वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया गया है ताकि यातायात सुगम और व्यवस्थित रह सके. प्रशासन के निर्देशानुसार पटेल चौक से छबिलापुर मोड़, हरियाली रेस्टोरेंट, महादेवपुर, पिलखी बाईपास तक सभी छोटे-बड़े वाहनों का आवागमन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा. साथ ही छबिलापुर से खेल अकादमी की ओर और पिलखी बाइपास से महादेवपुर होते हुए राजगीर शहर की ओर ट्रक, ट्रैक्टर, पिकअप जैसे भारी वाहनों का संचालन भी निषेध रहेगा. नाहुब मोड़ से पिलखी बाईपास की ओर भी भारी वाहनों का परिचालन प्रतिबंधित किया गया है.

वैकल्पिक मार्ग : राजगीर शहर से छबिलापुर जाने वाले बस, निजी व छोटे सवारी वाहन अब रेलवे ओवर ब्रिज, नाहुब मोड़ होते हुए पिलखी बाइपास से संचालित किए जायेंगे. वहीं छबिलापुर से खेल अकादमी की दिशा में आने वाले भारी वाहन अब सत्यानगर मोड़, भुई मोड़, सिलाव होते हुए राष्ट्रीय उच्च पथ से राजगीर तक चलेंगे. बिहारशरीफ और राजगीर से छबिलापुर की ओर जाने वाले व्यवसायिक वाहन भी अब रेलवे ओवर ब्रिज, भूई मोड़, सत्यानगर से होकर ही गुजरेंगे.

पार्किंग स्थल : दर्शकों और आगंतुकों के लिए अंतरराष्ट्रीय खेल आयोजन को ध्यान में रखते हुए विशेष पार्किंग स्थलों की व्यवस्था की गई है। इस योजना के तहत गंगाजल परियोजना कैम्पस, हॉकी मैदान (स्टेट गेस्ट हाउस के समीप), केरला पब्लिक स्कूल परिसर, स्टेडियम मोड़ तिराहा, नाहुब बाइपास (मेयार के पास), लेबर कॉलोनी (स्टेडियम गेट नंबर 1 के सामने), आरडीएच स्कूल परिसर और चक्रपाणि रेसिडेंसियल स्कूल परिसर को पार्किंग स्थल बनाया गया है.

प्रस्तावित ड्रॉप गेट्स : पर्यटक शहर राजगीर में ड्रॉप गेट्स निम्नलिखित स्थानों पर बनाये जा रहे हैं. आरडीएच हाइस्कूल, वीरायतन, शांति स्तूप मोड़, वनगंगा, गिरियक रोड चौराहा, आयुध कारखाना, हसनपुर-नाहुब मोड़, कटारी मोड़, सत्यानगर मोड़, केरला पब्लिक स्कूल के सामने आदि. प्रशासन ने जनता से अपील की है कि वे उक्त निर्देशों का पालन करें. वैकल्पिक मार्गों का उपयोग कर प्रशासन को सहयोग प्रदान करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel