23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लगातार हो रही बारिश से गिरा घर, दीवार से दबकर दो बकरियों की मौत

हरनौत प्रखंड क्षेत्र में हो रही लगातार मूसलधार बारिश ने ग्रामीणों की परेशानी बढ़ा दी है. निचले इलाकों में जलजमाव की स्थिति तो उत्पन्न हो ही गयी है.

बिहारशरीफ. हरनौत प्रखंड क्षेत्र में हो रही लगातार मूसलधार बारिश ने ग्रामीणों की परेशानी बढ़ा दी है. निचले इलाकों में जलजमाव की स्थिति तो उत्पन्न हो ही गयी है, अब कच्चे मकानों पर भी इसका असर दिखने लगा है. इसी क्रम में सरथा पंचायत के मानपुर गांव में सोमवार को एक घर का पिछला हिस्सा ढह गया, जिससे दीवार के मलबे में दबकर दो बकरियों की मौके पर ही मौत हो गयी. मकान के मालिक राजेश कुमार की पत्नी सुवि देवी ने बताया कि पिछले कई दिनों से हो रही लगातार बारिश के कारण घर की दीवार कमजोर हो चुकी थी. सोमवार को अचानक दीवार भरभराकर गिर गयी, जिससे घर में बंधी दो बकरियां दब गयी और उनकी मौत हो गयी. साथ ही घर में रखे खाने-पीने के सामान और अन्य घरेलू सामग्री भी क्षतिग्रस्त हो गयी है. पीड़िता सुवि देवी ने हरनौत प्रखंड कार्यालय पहुंचकर अंचलाधिकारी सोनू कुमार को आवेदन सौंपा और आर्थिक सहायता की मांग की. सरथा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि रविशंकर प्रसाद सिंह ने बताया कि भारी बारिश के कारण घर की दीवार गिर गयी, जिससे दो बकरियों की मौत हो गयह है. घरेलू सामानों को भी भारी नुकसान पहुंचा है. पीड़ित महिला को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने की कोशिश की जायेगी. अंचलाधिकारी सोनू कुमार ने बताया कि घटना की जांच कर क्षति का आकलन किया जा रहा है. निर्धारित प्रक्रिया के तहत पीड़ित परिवार को सरकारी सहायता दी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel