शेखपुरा. आर्थिक अपराध इकाई पटना के निर्देशों के आलोक में साइबर थाना शेखपुरा की पुलिस जिले के शेखोपुरसराय, बरबीघा और मिशन थाना पुलिस के सहयोग से शेखोपुरसराय थाना क्षेत्र के छेमा गांव के बघार स्थित एक बगीचे के पास से अंतर्राज्यीय साइबर फ्रॉड गिरोह के 2 बदमाशों को ऑनलाइन ठगी करते धर दबोचा. छापामारी का नेतृत्व साइबर थाना अध्यक्ष सह डीएसपी ज्योति कुमारी ने की. छापामार दल में साइबर थाना के अपर थाना अध्यक्ष साकेत सौरभ सहित बड़ी संख्या में सशस्त्र बल शामिल थे. इस बाबत अपर थाना अध्यक्ष साकेत सौरभ ने बताया कि पुलिस वाहन को देखकर दोनों युवक भागने का प्रयास किया. लेकिन, पुलिस बलों ने दोनों को खदेड़कर धर दबोचा. उन्होंने बताया इन दोनों के पास से 3 मोबाइल ,3 सिम, एटीएम कार्ड, अकाउंट कार्ड, पैन कार्ड तथा एक आधार कार्ड बरामद किया गया. जिसमें पुलिस ने जब्त कर ली. गिरफ्तार दोनों साइबर छेमा गांव के हजारी टोला निवासी नवीन सिंह का पुत्र आदित्य कुमार उर्फ बर्फी तथा उसी गांव के सर्वेश सिंह का पुत्र प्रिंस कुमार बताया गया है. पत्रकारों को इसकी जानकारी देते हुए अपर थाना अध्यक्ष ने कहा कि गिरफ्तार दोनों साइबर फ्रॉड ने साइबर फ्रॉड के कार्य में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. उन्होंने कहा कि इन दोनों के विरुद्ध साइबर ठगी करने से संबंधित शिकायत तमिलनाडु के कन्याकुमारी तथा तेलंगाना के हैदराबाद सीटी के एनसीआरपी पर दर्ज है. उन दोनों राज्यों की पुलिस को इन दोनों युवकों की तलाश है. उन्होंने कहा कि इन दोनों ने पूछताछ के क्रम में बताया कि ये लोग कमीशन पर साइबर ठगी का कार्य गिरोह के सरगना और बरबीघा थाना क्षेत्र के बेलाव गांव निवासी विशाल कुमार उर्फ राजा उर्फ यूवी के लिए कार्य करते है. उन्होंने कहा कि उसी के द्वारा हमलोगो को ठगी के बाद कमीशन की राशि दी जाती है. अपर थानाध्यक्ष ने बताया कि इस संबंध में गिरफ्तार दोनों साइबर फ्रॉड के विरुद्ध एक प्राथमिकी दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया. जबकि, गिरोह के सरगना की गिरफ्तारी का प्रयास शुरू कर दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है