23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मंगेतर से चोरी-छिपे मिलने पहुंचे युवक की ग्रामीणों ने करायी शादी

शेखोपुरसराय नगर पंचायत क्षेत्र के प्रेमचंद बीघा गांव में अपनी मंगेतर से चोरी-छिपे मिलने पहुंचे युवक की ग्रामीणों ने दोनों को गांव के शिव मंदिर में विवाह करा दिया.

शेखोपुरसराय. शेखोपुरसराय नगर पंचायत क्षेत्र के प्रेमचंद बीघा गांव में अपनी मंगेतर से चोरी-छिपे मिलने पहुंचे युवक की ग्रामीणों ने दोनों को गांव के शिव मंदिर में विवाह करा दिया. इस संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि प्रेमचंद बीघा गांव निवासी दुखी बिंद की पुत्री सविता कुमारी की शादी गगौर गांव निवासी पप्पू बिंद के पुत्र आनंद मोहन कुमार के तय हुई थी. लेकिन, युवक विवाह से पूर्व मिलने की इच्छा से युवती को मोबाइल के माध्यम से संपर्क कर स्कूल के पास बुला लाया. विद्यालय के समीप दोनों को अलग किनारे पर मिलते देख ग्रामीणों ने मामले को गंभीरता से लिया. सामाजिक मर्यादा और आत्म-सम्मान को ध्यान में रखते हुए, ग्रामीणों ने सामूहिक रूप से निर्णय लेते हुए गांव स्थित शिव मंदिर में दोनों की शादी विवाह संपन्न करा दी. इस दौरान गांव बड़ी संख्या में ग्रामीणों के साथ सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद थे. विवाह की प्रक्रिया सादगीपूर्वक पूरी की गयी, जिसमें दोनों पक्षों की सहमति भी प्राप्त हुई. इस संबंध में लड़की पक्ष के परिजनों ने बताया कि शादी गगौर गांव में तय की जा चुकी थी. मोबाइल के जरिए युवक-युवती आपस में संपर्क में थे. बिना दूल्हा बने दुल्हन से मिलने पहुंचे युवक की शादी करा दी. विवाह के बाद युवक और युवती दोनों संतुष्ट एवं प्रसन्न नजर आये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel