राजगीर. राजगीर थाना आयी बाइक से पुलिस ने दो देशी पिस्तौल, दो जीवित सहित चार कारतूस, 76 पुड़िया गांजा सहित एक बाइक बरामद किया है. पुलिस के अनुसार यह सभी हथियार, कारतूस और गांजा की पुड़िया बाइक के सीट के नीचे से बरामद किया गया है. पुलिस के अनुसार यह मामला संदिग्ध है. इसलिये अंचल पुलिस निरीक्षक से मामले की जांच करायी जा रही है. थानाध्यक्ष ने बताया कि कोई भी व्यक्ति खुद हथियार और आपत्ति जनक सामग्री लेकर थाना नहीं आ सकता है. जिस व्यक्ति के बाइक से हथियार बरामद हुआ है उसने साजिश के तहत फंसाने का आरोप लगा है. पुलिस के अनुसार यह मामला थाना क्षेत्र के चकपर गांव से जुड़ा है. वहां भूमि विवाद को लेकर दो व्यक्तियों के बीच पुरानी विवाद है. पुलिस के अनुसार मामले की गहराई से जांच की जा रही है. जांचोपरांत ही प्राथमिकी की कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है