23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पढ़ाई के साथ युवा खेल को भी गंभीरता से लें

गुरुवार को राजगीर प्रखंड के दुहैय -सुहैय में क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. इस टूर्नामेंट का उद्घाटन ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार द्वारा किया गया. मंत्री ने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त किया.

राजगीर. गुरुवार को राजगीर प्रखंड के दुहैय -सुहैय में क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. इस टूर्नामेंट का उद्घाटन ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार द्वारा किया गया. मंत्री ने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त किया. उन्होंने कहा कि खेल युवाओं के सर्वांगीण विकास के लिए अत्यंत आवश्यक हैं. उन्होंने यह भी कहा कि राज्य सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में खेलकूद को बढ़ावा देने के लिए लगातार प्रयासरत है. इस तरह के टूर्नामेंट युवाओं को सकारात्मक दिशा में प्रेरित करते हैं. उन्होंने गाँव के युवाओं से आह्वान किया कि वे पढ़ाई के साथ-साथ खेल को भी गंभीरता से लें और अपने कौशल को निखारें. उद्घाटन मैच में स्थानीय टीमों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया. इससे दर्शकों का उत्साह चरम पर पहुँच गया. कार्यक्रम में पंचायत प्रतिनिधि, स्थानीय बुद्धिजीवी, समाजसेवी और खेलप्रेमी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे. टूर्नामेंट का उद्देश्य ग्रामीण प्रतिभाओं को मंच प्रदान करना और खेल के प्रति जागरूकता फैलाना था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel