22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पप्पू यादव को बिश्नोई गैंग ने फिर से दी जान से मारने की धमकी, PA ने दर्ज कराई शिकायत 

Pappu Yadav: बिहार की पूर्णिया सीट से निर्दलीय सांसद राजेश रंजन उर्फ ​​पप्पू यादव को एक बार फिर से जान से मारने की धमकी मिली है.

बिहार की पूर्णिया सीट से निर्दलीय सांसद राजेश रंजन उर्फ ​​पप्पू यादव को लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के एक सदस्य से कथित तौर पर जान से मारने की धमकी मिली है.  दिल्ली पुलिस में बृहस्पतिवार को दर्ज कराई गई एक शिकायत में यह दावा किया गया है. कनॉट प्लेस थाने में शिकायत दर्ज कराने वाले यादव के निजी सहायक (पीए) मोहम्मद सादिक आलम ने बताया कि बृहस्पतिवार को उनके मोबाइल फोन पर दो संदेश आए, जिनमें भेजने वाले ने खुद को बिश्नोई गिरोह का सदस्य बताते हुए यादव को जान से मारने की धमकी दी. 

रात 2.25 बजे मिली धमकी

शिकायत का हवाला देते हुए आलम ने कहा कि पहला संदेश रात में 2.25 बजे मिला जबकि दूसरा सुबह 9.49 बजे आया. आलम ने कहा कि उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित करने के बाद तुरंत पुलिस को मामले की सूचना दी. पुलिस उपायुक्त (नयी दिल्ली) देवेश कुमार महला ने खबर के जारी होने तक कॉल या टेक्स्ट संदेशों का जवाब नहीं दिया. 

पुलिस ने दो नवबंर को की थी गिरफ्तारी

बता दें कि इससे पहले दो नवंबर को बिहार पुलिस ने राष्ट्रीय राजधानी से एक व्यक्ति को गिरफ्तार करने का दावा किया था, जिसने जेल में बंद गैंगस्टर बिश्नोई के सहयोगी के रूप में यादव को हाल में फोन पर धमकी दी थी. 

इसे भी पढ़ें: Bihar Politics: CM योगी के ‘बटेंगे तो कटेंगे’ के खिलाफ RJD का जुड़े के बा, जीते के बा… दांव

Prashant Tiwari
Prashant Tiwari
प्रशांत तिवारी डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी से करके राजस्थान पत्रिका होते हुए फिलहाल प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम तक पहुंचे हैं, देश और राज्य की राजनीति में गहरी दिलचस्पी रखते हैं. साथ ही अभी पत्रकारिता की बारीकियों को सीखने में जुटे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel