Bihar Diwas: बिहार दिवस (Bihar Diwas) को बड़े लेवल पर मनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने एक खास प्लान तैयार किया है. इसके तहत बीजेपी देश भर में बिहार की संस्कृति दिखाने वाले कई सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजन करवाने जा रही है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बीजेपी 22 मार्च को बिहार में बिहार दिवस मनाएगी और इसके बाद 23 मार्च से ‘एक भारत- श्रेष्ठ भारत’ की तर्ज पर देश के सभी राज्यों में बिहार की समृद्ध संस्कृति को दिखाने वाली कई सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करवाएगी.
बिहार के डिप्टी सीएम लेंगे हिस्सा
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बिहार दिवस मनाने के लिए 23 मार्च को कई कल्चरल प्रोग्राम का आयोजन किया जायेगा. इस प्रोग्राम में बिहार बीजेपी के कई शीर्ष नेता भाग लेंगे. दिल्ली के सातों लोकसभा क्षेत्रों में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा जिसमें बिहार के डिप्टी सीएम भाग लेंगे. इन कार्यक्रमों के माध्यम से बिहार के बारे में लोगों को बताया जायेगा.
इसे भी पढ़ें: Bihar Rain Alert: बिहार में पटना समेत 13 जिलों में अगले 3 घंटे होगी भयंकर बारिश, IMD ने जारी किया येलो अलर्ट
क्या है प्लान
भारतीय जनता पार्टी इन कार्यक्रमों के जरिए दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में रहने वाले बिहारी लोगों तक पहुंचने का प्लान बना रही है. बताया जा रहा है कि पार्टी इस पहल से देश भर में रहने वाले बिहार के लोगों को एक मंच पर लाने की कवायद कर रही है. बड़ी संख्या में एनडीए नेता इन कार्यक्रमों में बिहार सरकार की उपलब्धियों के बारे में लोगों को बताएगी. केंद्र सरकार किस प्रकार से बिहार के विकास के लिए राज्य सरकार को मदद कर रही है इस बारे में भी बताया जायेगा. इस कार्यक्रम में गृहमंत्री अमित शाह और बीजेपी प्रेसिडेंट जेपी नड्डा समेत कई केंद्रीय मंत्री शामिल होंगे.
पढ़िए प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: पाकिस्तान में ट्रेन हाईजैक करने वाली बलूच लिबरेशन आर्मी की मांग क्या है, वे क्यों 1948 से ही कर रहे विद्रोह?