Bihar Budget: बिहार विधानसभा का बजट सत्र शुरू हो गया. सदन की कार्यवाही शुरू होते ही बीजेपी विधायक ने कोरोना काल में मरे सरकारी कर्मियों के परिजनों के पारिवारिक पेंशन का मुद्दा उठाया. इस पर जवाब देने के लिए बिहार सरकार के मंत्री विजय चौधरी सामने आए. लेकिन बीजेपी विधायक उनके जवाब से संतुष्ट नहीं हुए और उन्होंने स्वास्थय विभाग के कर्मचाचियों पर काम में लापरवाही करने का आरोप लगा दिया.

कोरोना काल में मरे सरकारी कर्मचारियों के परिवारों को मिले पेंशन: BJP विधायक
बिहार विधानसभा में बजट सत्र की शुरूआत होते ही बीजेपी विधायक पवन जायसवाल ने सरकार से मांग की कि कोरोना से जान गंवाने वाले सभी सरकारी कर्मचारियों के परिवारों को पेंशन का लाभ मिलना चाहिए. उन्होंने कहा कि कई कर्मचारियों ने अपनी जान की बाजी लगाकर कोरोना काल में काम किया. इस पर मंत्री चौधरी ने सफाई देते हुए कहा कि यह योजना सिर्फ सरकारी काम के दौरान संक्रमित होने वाले कर्मचारियों के लिए थी, न कि घर पर संक्रमित होने वालों के लिए.
BJP विधायक ने लगाया गंभीर आरोप
मंत्री के इस तरह से जवाब देने के बाद बीजेपी विधायक ने कहा कि 59 सरकारी कर्मियों की जो सूची प्राप्त हुई इनके परिजनों को कब तक पारिवारिक पेंशन देने का काम होगा? इस पर मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि 59 मामले ही संबंधित विभागों से मिले हैं. इनमें से 57 की स्वीकृति दी जा चुकी है. दो मामले में सत्यापित किया जाना है. इतना ही मामला है. आपके संज्ञान में कोई मामला है तो आप दे दीजिए. इस पर बीजेपी विधायक पवन जायसवाल ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग से ही सूची नहीं भेजी गई है. इस विभाग के कर्मी ज्यादा मरे वो विभाग क्यों नहीं सूची देगा?
इसे भी पढ़ें: बिहार के इस शहर को सरकार ने दिया 1243 करोड़ का सौगात, सकरी नदी पर बनेगा पुल