22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar : BJP सांसद ने बताया क्यों पीछे रह गया बिहार, पिछड़ेपन के लिए इस सीएम को ठहराया जिम्मेदार

Bihar : भारतीय जनता पार्टी के सांसद संजय जायसवाल ने पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख लालू प्रसाद को बिहार के विकास में सबसे बड़ा बाधक बताया है. उन्होंने कहा कि बिहार में 1990 से 2005 तक एक ऐसा शासन आया, जिसने बिहार को 1947 की स्थिति में पहुंचाने का काम किया.

Bihar : बिहार बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष और फिलहाल बेतिया से सांसद संजय जायसवाल ने एक बार फिर से आरजेडी और लालू यादव पर हमला बोला है. शनिवार को मीडिया से बात करते हुए उन्होंने  बिहार के विकसीत न होने की वजह लालू यादव की सरकार को बताया. उन्होंने कहा कि बिहार में 1990 से 2005 तक एक ऐसा शासन आया, जिसने बिहार को 1947 की स्थिति में पहुंचाने का काम किया. बिहार केवल हत्या और अपहरण के लिए ही जाना जाता था.

लालू यादव के राज ने किया बिहार का विनाश : BJP सांसद 

लालू यादव पर निशाना साधते हुए जायसवाल ने कहा, “बिहार के साथ सबसे बड़ी ट्रेजेडी यह रही कि 1990 से 2005 तक एक ऐसा शासन आया, जिसने बिहार को 1947 की स्थिति में पहुंचा दिया. बिहार केवल हत्या और अपहरण के लिए ही जाना जाता था. लेकिन अब नीतीश कुमार के समय में बिहार पुनः वापस तरक्की के रास्ते पर है और जिस तरह से प्रधानमंत्री मोदी का सहयोग मिल रहा है, मुझे उम्मीद है कि बिहार जल्द ही नई ऊंचाइयों को प्राप्त करेगा.”

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

‘कोई सबसे अयोग्य है, तो वह तेजस्वी यादव’ : संजय जायसवाल

इस दौरा संजय जायसवाल ने तेजस्वी यादव पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा, “अगर इस राजनीति में कोई सबसे अयोग्य है, तो वह तेजस्वी यादव हैं, जिनके पिता और माता दोनों मुख्यमंत्री थे और उनके पिता पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ के अध्यक्ष भी थे. वह लड़का अगर 10वीं भी पास नहीं कर पाया है तो उससे अधिक अयोग्य कौन होगा.”

इसे भी पढ़ें : जंगलराज को बचाने के लिए लालू यादव ने मुस्लिम नेता को बनावाया था गृह मंत्री, नीतीश के मंत्री ने खोला राज

Prashant Tiwari
Prashant Tiwari
प्रशांत तिवारी डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी से करके राजस्थान पत्रिका होते हुए फिलहाल प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम तक पहुंचे हैं, देश और राज्य की राजनीति में गहरी दिलचस्पी रखते हैं. साथ ही अभी पत्रकारिता की बारीकियों को सीखने में जुटे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel