23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अयोध्या की हार का बदला मिल्कीपुर जीतकर लेगी BJP, उपचुनाव का ऐलान होते ही सपा को मिली चुनौती

Milkipur Assembly by-election: मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव का ऐलान होते ही समाजवादी पार्टी को भारतीय जनता पार्टी से चुनौती मिली है.

Milkipur Assembly by-election: मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों के साथ ही उत्तर प्रदेश कि मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव का ऐलान किया. इस सीट पर दिल्ली विधानसभा चुनाव के साथ ही पांच फरवरी को  वोटिंग होगी और आठ फरवरी को ही नतीजे आएंगे. बता दें कि मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर पिछली बार ही उपचुनाव होना था, लेकिन मामला कोर्ट में होने के कारण चुनाव को टाल दिया गया था. वही उपचुनाव का ऐलान होते ही समाजवादी पार्टी को भारतीय जनता पार्टी से चुनौती मिली है. पार्टी के प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने कहा कि जनता को इस उपचुनाव का बेसब्री से इंतजार था और पार्टी भी अयोध्या के हार का बदला मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव को जीतकर लेगी. 

अपराधियों के साथ खड़े है सपा के सांसद: राकेश त्रिपाठी

उपचुनाव का ऐलान होने के बाद बीजेपी के प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव में बीजेपी के अयोध्या सीट हारने के बाद समाजवादी पार्टी के लोग इतरा रहे थे. वह इतने अहंकार में आ गए कि सपा के सांसद महोदय बच्ची के साथ बलात्कार करने वाले अपराधियों के पक्ष में खड़े हो गए. लेकिन यह सब कुछ बदलने वाला है. जनता को इस उपचुनाव का बेसब्री से इंतजार था और पार्टी भी अयोध्या के हार का बदला मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव को जीतकर लेगी. 

इसे भी पढ़ें: बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

सपा विधायक के इस्तीफे के बाद मिल्कीपुर सीट खाली हुई

समाजवादी पार्टी नेता अवधेश प्रसाद के इस्तीफे के बाद मिल्कीपुर सीट खाली हुई थी. अवधेश प्रसाद को सपा ने लोकसभा का चुनाव लड़ाया था, जिसमें उन्होंने अयोध्या के फैजाबाद सीट से बीजेपी उम्मीदवार को हराया और शानदार जीत दर्ज की थी. उपचुनाव में सपा ने अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद को मैदान में उतारा है. जबकि बीजेपी उम्मीदवार का अभी ऐलान होना बाकी है.

इसे भी पढ़ें: बिहार में गठबंधन टूटने के दावों के बीच BJP प्रदेश अध्यक्ष का बड़ा ऐलान, कहा- नीतीश हमारे नेता…

Prashant Tiwari
Prashant Tiwari
प्रशांत तिवारी डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी से करके राजस्थान पत्रिका होते हुए फिलहाल प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम तक पहुंचे हैं, देश और राज्य की राजनीति में गहरी दिलचस्पी रखते हैं. साथ ही अभी पत्रकारिता की बारीकियों को सीखने में जुटे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel