Hajipur News: गंगाब्रिज थाना क्षेत्र के महात्मा गांधी सेतु के पाया नंबर चार तेरसिया के पास एक युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी. शव मिलने की जानकारी मिलते ही काफी संख्या में स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गयी. मृतक की पहचान सैफपुर गांव निवासी स्व महेश राय के 30 वर्षीय पुत्र अजीत कुमार के रूप में हुई है. मौके पर पहुंची पुलिस ने इसकी जानकारी परिजनों को दी. जानकारी मिलते ही परिजन मौके पर पहुंच गये. युवक को मृत देख परिजनों में काेहराम मच गया. मृतक के शरीर पर कई जगह गहरे जख्म के निशान देखे गये हैं. परिजनों ने युवक की हत्या कर शव फेंके जाने का आरोप लगाया है.
दो दिन पहले ही घर आया था मृतक
इस संबंध में मृतक के परिजनाें ने बताया कि दो दिन पूर्व अजीत ओडिशा से घर आया था. बीते बुधवार की दोपहर से वह घर से लापता था. शाम तक घर नहीं लौटने पर परिजनों ने काफी खोजबीन की थी, लेकिन युवक का कहीं पता नहीं चल सका था. बताया गया कि गुरुवार की सुबह जानकारी मिली थी कि गांधी सेतु के पाया संख्या चार के पास एक युवक की शव मिला है. जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे तो देखा की अजीत का शव पड़ा था. परिजनों ने उसकी पीट-पीट कर हत्या करने के बाद शव को फेंकने का आरोप लगा रहे थे. स्थानीय लोगाें ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष अभिषेक त्रिपाठी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गये. पुलिस ने शव की स्थिति देख इसकी सूचना एफएसएल की टीम को दी. एफएसएल की टीम ने साक्ष्य इकट्ठा किया. इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मृतक के तीन छोटे-छोटे बच्चे हैं. उसकी मौत से सभी का रो-रोकर बुरा हाल था.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का पता चलेगा: पुलिस
इस संबंध में गंगाब्रिज थानाध्यक्ष ने बताया कि तेरसिया गांव में गांधी सेतु के पाया संख्या चार के पास से एक युवक का शव बरामद किया गया है. शव पर कई जगह जख्म के निशान देखे गए है. प्रारंभिक जांच में युवक की पीट-पीट कर हत्या करने के बाद शव को फेंकने की आशंका जतायी जा रही है. शव को पाेस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है. रिपोर्ट आने के बाद ही युवक की मौत के कारणों का पता चलेगा. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. हालांकि इस मामले में परिजनों ने किसी प्रकार का लिखित आवेदन नहीं दिया है.