Bihar, चंद्रप्रकाश आर्य : बिहार के पश्चिम चंपारण जिले के बेतिया क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसने इंसानियत और कानून दोनों पर सवाल खड़े कर दिए हैं. बताया जा रहा है कि एक युवक को महज इसलिए तालिबानी अंदाज में सजा दी गई क्योंकि वह एक लड़की से प्रेम करता था.
छोड़ने की गुहार लगाता रहा युवक
घटना धनहा थाना क्षेत्र के कठार पंचायत के दोकरी गांव की है. गांव के ही भोली चौधरी का बेटा सुनील कुमार का तूनियहवा गांव की एक युवती से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. दोनों के बीच काफी समय से मेल-जोल था. इसी कड़ी में मंगलवार की रात सुनील अपनी प्रेमिका से मिलने उसके गांव गया था. जहां लड़की के परिजनों और गांव के कुछ लोगों को इसकी भनक लग गई. जिसके बाद उन लोगों ने युवक को पेड़ से बांधकर पिटना शुरू कर दिया. युवक दर्द से तड़पता रहा, छोड़ देने की गुहार लगाता रहा, लेकिन उस पर किसी को कोई रहम नहीं आई.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
वीडियो वायरल, युवक की हालत देख लोग हैरान
इस पूरी घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है. वीडियो में युवक को दर्द से कराहते और लोगों से रहम की गुहार लगाते देखा जा सकता है. उसकी पिटाई को देखकर कई लोग सदमे में हैं, वहीं कुछ लोगों द्वारा युवक का मजाक उड़ा रहे हैं. इस पूरे मामले पर धनहा थाना प्रभारी धनंजय कुमार ने बताया कि उक्त घटना 14 अप्रैल की रात है. जिसकी सूचना पर 112 आपातकालीन पुलिस टीम मौके पर पहुंच भीड़ से युवक को छुड़ा कर थाना लाई थी. युवक से पूछताछ कर दोनों परिजन को थाना बुलाया गया था. वस्तु स्थिति की जानकारी ली गयी. जिसमें प्रेम प्रसंग का मामला सामने आया है. दोनों पक्ष से आवेदन देने की बात कही. लेकिन किसी पक्ष से कोई आवेदन नहीं मिला है. उन्होंने बताया कि आवेदन मिलने पर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी.