23.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

BPSC पास हेडमास्टरों के लिए बड़ी खबर, अब 12 दिसंबर नहीं इस दिन से होगी काउंसलिंग…

BPSC की ओर से आयोजित परीक्षा में पास प्रधानाध्यापकों के लिए बड़ी खबर है. उनकी काउंसलिंग की डेट बढ़ा दी गई है. 12 दिसंबर से होनेवाली काउंसलिंग अब 20 दिसंबर से होगी.

BPSC की ओर से आयोजित परीक्षा में पास प्रधानाध्यापकों के लिए बड़ी खबर है. उनकी काउंसलिंग की डेट बढ़ा दी गई है. 12 दिसंबर से होनेवाली काउंसलिंग अब 20 दिसंबर से होगी. काउंसिलिंग 20 और 21 दिसंबर को सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक पांच स्लॉट में चलेगी.

बता दें कि प्रत्येक स्लॉट में प्रमाण पत्र का वेरिफिकेशन किया जाएगा. काउंसलिंग के दौरान अभ्यर्थी को प्रवेश पत्र, प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, अनुभव प्रमाण पत्र, तीन फोटो लाना अनिवार्य है. इस दौरान BPSC में जमा प्रमाण पत्रों के साथ मिलान कराया जाएगा. जिससे मूल प्रमाण पत्र के बारे में जानकारियां मिल सके.

1 नवंबर को आयोजित की गई थी परीक्षा

BPSC द्वारा प्रधान शिक्षक और प्रधानाध्यापक के लिए आयोजित परीक्षा का रिजल्ट 1 नवंबर 2024 को जारी किया गया था. इस परीक्षा में 42918 अभ्यर्थियों ने सफलता का परचम लहराया था. जिसमें 36947 अभ्यर्थी प्रधान शिक्षक और 5974 अभ्यर्थी प्रधानाध्यापक पद के लिए सफल हुए थे.

Also Read: बिहार के इस जिले में तेजी से बढ़ रहे Brain Stroke के मरीज, रोज इतने लोगों की हो रही मौत

प्रधान शिक्षकों की काउंसलिंग अब 14 को

प्रधान शिक्षकों की काउंसलिंग 9 दिसंबर से होनी थी. जो 13 दिसंबर तक चलती. लेकिन इसमें एक बदलाव किया गया है. अब 13 दिसंबर को होने वाली प्रधान शिक्षकों की काउंसलिंग 14 दिसंबर को होगी. 13 दिसंबर को बीपीएससी 70वीं की प्री-परीक्षा है. इसलिए इसका डेट बढ़ा दिया गया है. इसमें प्रधान शिक्षक के रूप में चयनित कई अभ्यर्थी शामिल होंगे.

Abhinandan Pandey
Abhinandan Pandey
भोपाल से शुरू हुई पत्रकारिता की यात्रा ने बंसल न्यूज (MP/CG) और दैनिक जागरण जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अनुभव लेते हुए अब प्रभात खबर डिजिटल तक का मुकाम तय किया है. वर्तमान में पटना में कार्यरत हूं और बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को करीब से समझने का प्रयास कर रहा हूं. गौतम बुद्ध, चाणक्य और आर्यभट की धरती से होने का गर्व है. देश-विदेश की घटनाओं, बिहार की राजनीति, और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि रखता हूं. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स के साथ प्रयोग करना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel