25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भागलपुर में भोलानाथ आरओबी के नीचे पुल निगम बना रहा है पीसीसी सड़क, इशाकचक की ओर से काम शुरू

भागलपुर: भीखनपुर से इशाकचक मार्ग को पथ निर्माण विभाग ने पुल निर्माण निगम को हैंडओवर कर दिया है. अब इस रोड का निर्माण भी पुल निर्माण निगम ही करायेगा. भोलानाथ आरओबी के पिलरों की सुरक्षा के लिए फेयरी वॉल का निर्माण कराया जाने लगा है. यह काम भी इशाकचक की ओर से ही शुरू किया गया है.

भागलपुर: भीखनपुर से इशाकचक मार्ग को पथ निर्माण विभाग ने पुल निर्माण निगम को हैंडओवर कर दिया है. अब इस रोड का निर्माण भी पुल निर्माण निगम ही करायेगा. लंबे समय से इस मार्ग पर आरओबी निर्माण के चलते सड़क की स्थिति खराब है, जिससे धूल, मिट्टी और गड्ढों के कारण लोगों को भारी परेशानी हो रही है. यह देख पुल निर्माण निगम ने सड़क का काम भी शुरू करा दिया है. निगम की एजेंसी ने आरओबी के नीचे इशाकचक की ओर से पीसीसी रोड बनाना शुरू किया है. इससे स्थानीय निवासियों सहित राहगीरों के लिए सुगम आवागमन की उम्मीद जगी है. दरअसल, पीसीसी सड़क का निर्माण इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि, यह टिकाऊ होने के साथ-साथ खराब मौसम में भी बेहतर स्थिति में रहती है. नाला का निर्माण भी कराया गया है.

पिलर की सुरक्षा के लिए बन रहा फेयरी वॉल

भोलानाथ आरओबी के पिलरों की सुरक्षा के लिए फेयरी वॉल का निर्माण कराया जाने लगा है. यह काम भी इशाकचक की ओर से ही शुरू किया गया है. इससे न केवल पिलर को अतिरिक्त समर्थन मिलेगा, बल्कि पुल का पिलर अधिक मजबूत और टिकाऊ होगा. पिलर आकर्षक भी दिखेगा. 

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहा क्लिक करें

अंडरपास की जगह पर आरओबी बनाना होगी चुनौती

भोलानाथ अंडरपास की जगह आरओबी का निर्माण कराना पुल निर्माण निगम के लिए चुनौती होगी. दरअसल, रेलवे ने जीएडी (जनरल अरेजमेंट ड्राइंग) मंजूरी नहीं दी है. इस पर रोक है. इस वजह से अभी तक यह पेच में फंसा है. पुल निर्माण निगम ने दोबारा कोशिश शुरू कर दी है. इधर, जब तक ड्राइंग की मंजूरी नहीं मिल जाती है, तब तक अंडरपास की जगह पर आरओबी का निर्माण नहीं हो सकेगा है. हालांकि, अभी अंडरपास की जगह को छोड़कर आरओबी का निर्माण कार्य चल रहा है. लेकिन, जब यह कार्य पूरा हो जायेगा और इस बीच जीएडी को मंजूरी नहीं मिलती है, तो आरओबी का निर्माण रुक जायेगा.

इसे भी पढ़ें: भागलपुर में होमगार्ड बहाली के दौरान कटी बिजली, रूका 47 अभ्यर्थियों का रिजल्ट, 250 उम्मीदवार मेडिकल में सफल

Prashant Tiwari
Prashant Tiwari
प्रशांत तिवारी डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी से करके राजस्थान पत्रिका होते हुए फिलहाल प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम तक पहुंचे हैं, देश और राज्य की राजनीति में गहरी दिलचस्पी रखते हैं. साथ ही अभी पत्रकारिता की बारीकियों को सीखने में जुटे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel