26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार: बहन की डोली से पहले उठी भाई की अर्थी,  शराब माफियाओं ने युवक को उतारा मौत के घाट

बिहार: जिले के जिगिना गांव में बुधवार की रात एक 15 साल के किशोर की हत्या उस वक्त की गई जब उसकी बहन की शादी हो रही थी. भाई की मौत की खबर मिलते ही रुबी कुमारी, जो कुछ ही घंटों पहले दुल्हन बनी थी, अपने भाई की लाश से लिपटकर फूट-फूट कर रोने लगी.

बिहार, उमेश कुमार शर्मा: रोहतास जिले के दिनारा थाना क्षेत्र स्थित जिगिना गांव में बुधवार की रात उस वक्त मातम पसर गया, जब शादी के समियाना में दुल्हन के 15 वर्षीय भाई की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. वजह सिर्फ इतनी थी कि उसने शादी समारोह में हो रही अवैध शराब बिक्री का विरोध किया था. मृतक विक्की राजा, गांव के ही संजय चौधरी का पुत्र था. बुधवार को उसकी बहन रुबी कुमारी की बारात भोजपुर जिले के अगियांव स्थित डिहरी टोला निवासी बलिराम कुमार के साथ आई थी. पूरे परिवार में शादी की खुशी का माहौल था, लेकिन देर रात यह खुशी मातम में बदल गई. 

शराब बेचने से किया विरोध, बदले में मिला मौत का तोहफा

जानकारी के अनुसार, समियाना में नाच के दौरान कुछ मनचले अवैध रूप से शराब बेच रहे थे. विक्की ने इसका विरोध किया, जिससे नाराज धंधेबाजों ने उसे निशाना बना लिया. मौका देखकर उसे लाठी-डंडों से इतना मारा गया कि वह लहूलुहान हो गया. परिवार वालों ने उसे तत्काल इलाज के लिए स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

भाई की लाश से लिपट कर रोती रही दुल्हन  

विक्की की मौत की खबर मिलते ही पूरे गांव में चीख-पुकार मच गई. रुबी कुमारी, जो कुछ ही घंटों पहले दुल्हन बनी थी, अपने भाई की लाश से लिपटकर फूट-फूट कर रोने लगी. शादी का समारोही पंडाल मातमी सन्नाटे में बदल गया. 

शव को लेकर थाने पहुंचे परिजन, घंटों सड़क जाम

गुस्साए परिजन और ग्रामीण विक्की का शव लेकर दिनारा थाना पहुंचे और शव को थाने के सामने रखकर सड़क जाम कर दिया. मृतक के पिता संजय चौधरी और परिजनों की मांग थी कि आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी हो और उन्हें कड़ी सजा दी जाए. मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों ने घंटों समझा-बुझाकर परिजनों को शांत किया. आश्वासन मिलने के बाद ही जाम हटाया गया और शव को पोस्टमार्टम के लिए सासाराम सदर अस्पताल भेजा गया. 

‘सिंदूरदान’ से पहले उठी अर्थी, टूट गया पिता का सपना

संजय चौधरी ने बताया कि “बेटी की शादी का सपना सालों से देखा था, लेकिन उसी दिन मेरे बेटे की लाश कंधे पर उठानी पड़ी.” सिंदूरदान की रस्म से पहले ही भाई की अर्थी उठ गई. इसके बावजूद, सामाजिक दबाव में रस्में पूरी की गईं, लेकिन शादी का माहौल पूरी तरह गम में डूब चुका था. थानाध्यक्ष विनय कुमार ने बताया कि अभी तक लिखित शिकायत प्राप्त नहीं हुई है, लेकिन पुलिस अपनी ओर से कार्रवाई करेगी. दोषियों को चिन्हित कर जल्द गिरफ्तारी की जाएगी. 

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

गांव में शराब माफियाओं के खिलाफ उबाल

इस घटना के बाद पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. लोग शराब माफियाओं की बढ़ती हिम्मत और प्रशासन की निष्क्रियता को लेकर आक्रोशित हैं. ग्रामीणों की मांग है कि अवैध शराब व्यापार पर रोक लगे और इस दर्दनाक घटना के लिए दोषियों को कड़ी सजा दी जाए.

इसे भी पढ़ें: Video: बिहार के मोतिहारी में पलटा टैंकर, तेल लूट कर ले भागे लोग, वीडियो हुआ वायरल 

Prashant Tiwari
Prashant Tiwari
प्रशांत तिवारी डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी से करके राजस्थान पत्रिका होते हुए फिलहाल प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम तक पहुंचे हैं, देश और राज्य की राजनीति में गहरी दिलचस्पी रखते हैं. साथ ही अभी पत्रकारिता की बारीकियों को सीखने में जुटे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel