BUIDCO: राज्य में शहरी विकास योजनाओं की निगरानी को और मजबूत बनाने के लिए बिहार शहरी आधारभूत संरचना निगम लिमिटेड (बुडको) ने एक बड़ा कदम उठाया है. अब बुडको के कर्मचारी जीपीएस युक्त वॉकी-टॉकी (walkie talkie) से लैस होंगे, जिससे किसी भी परियोजना की रियल टाइम ट्रैकिंग और निगरानी की सुविधा उपलब्ध हो सकेगी. यह निर्देश बुडको के प्रबंध निदेशक अनिमेष कुमार पराशर ने मुख्यमंत्री समग्र शहरी योजना फेज-2 (2025-26) की समीक्षा बैठक में सभी परियोजना निदेशकों को दिया. उन्होंने स्पष्ट कहा कि अब कार्यों में लापरवाही या डुप्लीकेशन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
वॉकी-टॉकी से जुड़ेगा पूरा बिहार
इस योजना के तहत राज्य के 38 जिलों में कार्यरत बुडको (buidco) के अधिकारियों को जोड़ने के लिए 50 जीपीएस युक्त वॉकी-टॉकी (walkie talkie) उपकरण खरीदे जाएंगे. इससे एक ही कम्युनिकेशन सिस्टम के जरिए सभी जिलों और मुख्यालय के अधिकारी आपस में जुड़े रह सकेंगे. इससे योजनाओं में तालमेल और गति दोनों बेहतर होगी.
योजनाओं पर होगी सख्त निगरानी
समीक्षा बैठक में बुडको (buidco) एमडी ने यह भी निर्देश दिया कि सभी परियोजना निदेशक (पीडी) अपनी योजनाओं का स्वयं स्थल निरीक्षण करें और सुनिश्चित करें कि किसी भी योजना में डुप्लीकेशन न हो. इसके लिए उन्हें प्रमाण पत्र बनाकर मुख्यालय को भेजना होगा. साथ ही, यह भी निर्देश दिया गया कि जिला संचालन समिति द्वारा अनुमोदित कार्य समयबद्ध रूप से पूरे किए जाएं
बैठक में शामिल हुए सभी जिले के अधिकारी
इस अहम बैठक में बुडको (buidco) के सभी 38 जिलों के परियोजना निदेशक, उप परियोजना निदेशक, अंचल स्तरीय अधिकारी और मुख्यालय के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे. बैठक में शहरी क्षेत्रों में जलापूर्ति, सड़क निर्माण, स्वच्छता और आधारभूत संरचना से जुड़ी योजनाओं की प्रगति की गहन समीक्षा की गई.