नवानगर. सिकरौल थानाध्यक्ष राकेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने बक्सर इटाढ़ी गुमटी के पास छापेमारी की. छापेमारी में कांड संख्या 33/25 हत्या के केस में फरार चल रहे आरोपी मिश्रवलिया गांव निवासी रामकवल यादव को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार अभियुक्त को पुलिस ने जेल भेज दिया. इसकी पुष्टि करते हुए सिकरौल थानाध्यक्ष ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि हत्या का फरार अभियुक्त इटाढ़ी गुमटी के आस पास देखा गया है.जहां सूचना पर तत्काल पहुंच कर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है