बक्सर
. मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के न्यायीपुर में हुए मारपीट के मामले में पुलिस द्वारा आरोपितों को बचाने की शिकायत की गई है. न्यायीपुर निवासी सर्वोदय कुमार द्वारा पुलिस कप्तान शुभम आर्य को दिए गए आवेदन में कहा गया है कि 26 मई को उनके पड़ोसियों कृष्णा कुमार, प्रदीप कुमार, हरदीप कुमार, विकाश कुमार, संदीप कुमार व सनोज कुमार द्वारा उनके पिता सिकंदर राम पर जान लेवा हमला कर दिया गया. जिससे वे गंभीर रूप से जख्मी हो गए और अस्पताल में जीवन व मौत के बीच झूल रहे हैं. उनका आरोप है कि इस मामले में आरोपियों को बचाने के लिए पुलिस द्वारा गंभीर मामले के बावजूद जमानती धारा में प्राथमिकी दर्ज कर मात्र कोरम पूरा कर दिया गया है. क्योंकि आरोपितों का थाना पुलिस के साथ पहले से सांठगांठ है. ऐसे में इसकी जांच कर उन्हें न्याय दिलाई जाय.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है