राजपुर
. प्रखंड के अंचल कार्यालय परिसर में मटकीपुर पंचायत के बभनवलिया गांव से पहुंची दो दर्जन से अधिक महिलाओं ने सीओ से मिलकर बासगीत पर्चा के लिए आवेदन व शपथ पत्र दिया. इस गांव की भूमिहीन महिला सीमा देवी, सविता कुंवर, बनवारी देवी, रानी देवी, बसंती देवी, उर्मिला देवी, पूजा देवी, सोनी देवी, रीता देवी, शीला देवी, फूलकुमारी देवी, अंजनी देवी, रंभा देवी, विद्यावती देवी, रीता देवी ने बताया कि पिछले तीन वर्षों से विभाग का चक्कर लगा रहे हैं. लेकिन अब तक रहने के लिए जमीन नहीं मिला है. अभी गांव के किसी दूसरे व्यक्ति के जमीन में अस्थाई तौर पर आशियाना बनाकर गुजर बसर करते हैं. सभी भूमिहीन व्यक्ति हैं. इन लोगों ने बताया कि सरकार के कर्मी पूछताछ करने के लिए गए थे. उम्मीद है कि इस बार इन्हें पर्चा मिल जायेगा. विदित हो कि भूमिहीनों को जमीन देने के लिए सरकार ने अभियान बसेरा टू के तहत घर-घर पहुंच कर सर्वे किया है. जिसमें अब तक विभिन्न गांव से लगभग 1300 से अधिक लोगों का नाम चिन्हित किया गया है. जिसमें से अधिकतर लोगों को पर्चा भी दिया गया है. अभी भी वैसे भूमिहीन जिन्हें पर्चा नहीं मिला है. वैसे लोगों को अभी तक पीएम आवास योजना का भी लाभ नहीं मिला है. ऐसे में इस तरह के भूमिहीन अभी भी अस्थाई घरों में गुजर बसर कर रहे हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है