बक्सर. जननायक कर्पूरी कल्याण छात्रावास में कुल रिक्तियों के विरुद्ध नामांकन के लिए वर्तमान सत्र में अध्ययनरत अति पिछड़ा वर्ग के छात्रों से विभाग ने निर्धारित विहित प्रपत्र में 30 जून तक आवेदन आमंत्रित की है. यह जानकारी जिला पिछड़ा एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण पदाधिकारी ने जारी की है. उन्होंने जारी निर्देश में कहा कि सभी महाविद्यालय/इंटर स्तरीय विद्यालय के प्राचार्य/प्रधानाध्यापक अपने विद्यालय में अध्ययनरत छात्रों के बीच इसे प्रचार-प्रसार करें. संबंधित छात्र विशेष जानकारी के लिए जननायक कर्पूरी ठाकुर कल्याण छात्रावास बक्सर के छात्रावास अधीक्षक व जिला पिछड़ा वर्ग व अति पिछड़ा वर्ग कल्याण कार्यालय, बक्सर में संपर्क स्थापित कर सकते हैं. आवेदन पत्र सभी कागजातों के साथ जिला पिछड़ा वर्ग व अति पिछड़ा वर्ग कल्याण, अवसर में निर्धारित तिथि तक जमा किया जायेगा. संबंधित छात्र आवेदन को अध्ययनरत महाविद्यालय/संस्थान के प्राचार्य से सत्यापित कराकर आवेदन को समर्पित करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है