धनसोई. स्थानीय थाना पुलिस ने क्षेत्र के विभिन्न गांवों से तीन शराबियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया. थानाध्यक्ष ज्ञान प्रकाश सिंह ने बताया कि मानिकपुर गण निवासी संतोष कुमार, खरवानिया गांव निवासी अंकित प्रसाद, और धनसोई गांव निवासी दीपक कुमार को शराब के नशे में पकड़ा गया.इन तीनों को ब्रेथ इनलाजर मशीन से जांच किया गया.जिसमें शराब पीने की पुष्टि हुई.उक्त शराबियों को बिहार उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर न्यायालय भेज दिया गया. वही दूसरी ओर जीवपुर गांव निवासी वकील सिंह को न्यायालय द्वारा भेजे गए गैर जमानतीय वारंट को तामील करते हुए उसे गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है