23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar News: अवैध बालू खनन तस्करों पर प्रशासन सख्त, 9 वाहन जब्त, 11.75 लाख का जुर्माना

Bihar News: बक्सर जिले में प्रशासन ने अवैध बालू खनन के खिलाफ सख्त कदम उठाते हुए छापेमारी अभियान चलाया है. इसमें 9 गाड़ी को जब्त किया गया है. साथ ही वाहन चालकों से करीब 12 लाख रुपए जुर्माना वसूला गया है. जानिए पूरा मामला…

Bihar News: बक्सर जिले में अवैध बालू खनन के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया गया है. जिला प्रशासन ने अवैध बालू खनन, परिवहन और भंडारण पर पूरी तरह रोक लगाने के लिए छापेमारी अभियान चलाया है. यह अभियान देर रात 11 बजे से सुबह 2 बजे तक जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल और पुलिस अधीक्षक शुभम आर्य के नेतृत्व में चला. अवैध बालू खनन के खिलाफ यह छापेमारी डुमरांव, नावानगर, गोलंबर, जासो-नदांव पथ, टोल प्लाजा और वीर कुंवर सिंह सेतु चेकपोस्ट सहित कई जगहों पर की गई. प्रशासन ने कुल 9 वाहनों को जब्त किया है. साथ ही 11 लाख 75 हजार रुपए का जुर्माना वसूला है. 

लगाया 11 लाख 75 हजार रुपये का जुर्माना

बता दें, इस अभियान के बाद से बालू माफियाओं में डर का माहौल बना हुआ है.  खनन और परिवहन विभाग की इस संयुक्त कार्रवाई में कई वाहनों को जब्त भी किया गया है. छापेमारी में कुल 9 वाहनों को खनन विभाग ने जब्त किया है, जिनमे एक ओवरलोड ट्रक, दो गीले बालू से लदे ट्रक, पांच बिना ढके हुए बालू का परिवहन कर रहे ट्रक, एक बिना लाल पट्टी वाला वाहन शामिल हैं. नियमों के उल्लंघन को लेकर इन वाहनों के मालिकों पर 11 लाख 75 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है. साथ ही, परिवहन विभाग ने भी 95 गाड़ियों पर कार्रवाई की और उनसे 5,00,600 रुपये का जुर्माना वसूला.

बक्सर की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें

कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए चलाया अभियान

जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल ने कहा कि जिले में अवैध बालू खनन और परिवहन को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. यह अभियान जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने और पर्यावरण संरक्षण के लिए चलाया जा रहा है. पुलिस अधीक्षक शुभम आर्य ने इस अभियान को लेकर कहा कि हम अवैध गतिविधियों में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगे. जिले में कोई भी गैरकानूनी कार्य प्रशासन की नजर से बच नहीं सकता. इस छापेमारी अभियान में जिला प्रशासन और पुलिस विभाग के अलावा खनन और परिवहन विभाग के कई वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया.

ALSO READ: Bihar News: बिहार पुलिस की बड़ी कार्रवाई, एक करोड़ के गांजा के साथ तस्कर गिरफ्तार

Aniket Kumar
Aniket Kumar
अनिकेत बीते 4 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं. राजस्थान पत्रिका और न्यूजट्रैक जैसे मीडिया संस्थान के साथ काम करने का अनुभव. हाईपरलोकल और राजनीति की खबरों से अधिक जुड़ाव. वर्तमान में प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel