23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बक्सर में पुलिस ने 19 लोगों को क्यों किया गिरफ्तार, जानिए वजह

Bihar Police: आपराधिक गतिविधियों पर नियंत्रण के लिए पुलिस ने धर-पकड़ अभियान तेज कर दिया है. बक्सर पुलिस की कार्रवाई के तहत गुरुवार को विभिन्न थाना क्षेत्रों से 19 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है.

Bihar Police: आपराधिक गतिविधियों पर नियंत्रण के लिए पुलिस ने धर-पकड़ अभियान तेज कर दिया है. बक्सर पुलिस की कार्रवाई के तहत गुरुवार को विभिन्न थाना क्षेत्रों से 19 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. जबकि कोर्ट से जारी 30 वारंट का निष्पादन करते हुए अन्य कार्रवाई की गई है. पुलिस कार्यालय से जारी रिपोर्ट के अनुसार गुरुवार को अनु जाति की धारा के तहत दो लोगों के अलावा पॉक्सो के एक मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तारी के बाद उन्हें जेल भेजा गया है.

नशेड़ियों के साथ शराब भी जब्त

मिली जानकारी के अनुसार शराब तस्करों के विरुद्ध जारी अभियान के तहत गुप्त सूचना पर पुलिस ने दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है. कार्रवाई के दौरान तस्करों के पास से 60 लीटर अंग्रेजी शराब के अलावा 57 लीटर देसी शराब भी जब्त किया गया है. इसके अलावा नशेड़ियों के विरुद्ध कार्रवाई में 13 लोगों को गिरफ्तार कर जुर्माना के लिए कोर्ट भेजा गया है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

जुर्माना भी वसूला गया

प्राप्त जानकारी के अनुसार दूसरी ओर अपराध नियंत्रण तथा अपराधियों पर लगाम कसने को जिले में जारी वाहन जांच के दौरान यातायात नियमों के उल्लंघन में जब्त वाहनों से 27 हजार रुपया जुर्माना भी वसूला गया है.  

इसे भी पढ़ें: वैशाली में पत्थरों से बना बुद्ध संग्रहालय तैयार, यहां जानिए कब होगा उद्घाटन

Rani
Rani
रानी ठाकुर पत्रकारिता के क्षेत्र में साल 2011 से सक्रिय हैं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहीं हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel