बक्सर . घर से मॉर्निंग वॉक पर निकली एक महिला को बाइक सवार स्नैचरों की शिकार बन गईं. यह घटना नगर के समाहरणालय रोड स्थित इंडियन बैंक के पास रविवार को तड़के हुई. सुबह-सुबह सैर पर निकली महिला की गर्दन से बाइक सवार अपराधी सोने की चेन झपटकर फरार हो गए. खुद के साथ हुई से घटना से महिला हक्का-बक्का रह गई और तत्काल सहयोग के लिए लगे हाथ 112 नंबर की पुलिस को डॉयल की. हालांकि मौके पर पुलिस पहुंचती इससे पहले अपराधी भागने में कामयाब हो गए. पीड़ित महिला माया देवी शहर स्थित आदर्श नगर मुहल्ला निवासी उपेन्द्र नाथ सिंह की पत्नी है. इस मामले में माया देवी द्वारा टाउन थाना में प्राथमिकी दर्ज करा दी गई है. पुलिस सीसीटीवी खंगाल चेन स्नैचरों की पहचान का प्रयास कर रही है. पीड़िता के अनुसार वह अल सुबह करीब टहलने के लिए घर से निकली थी. उसी दौरान समाहरणालय रोड स्थित इंडियन बैंक के पास पीछे से एक बाइक पर सवार दो बदमाश पहुंचे और उनके गले से सोने की सिकड़ी छिनकर तेज रफ्तार से अंबेडकर चौक की ओर भाग निकले. इससे उनके शरीर पर खरोंचें भी आ गईं हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है