डुमरांव. कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र के टुड़ीगंज स्टेशन के दक्षिण दिशा में स्थित सड़क किनारे एक अज्ञात युवक का शव बरामद होने से इलाके में सनसनी फैल गई. रविवार सुबह राहगीरों ने सड़क किनारे पड़े शव को देखा और तुरंत इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी. सूचना मिलते ही कृष्णाब्रह्म थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम रिपोर्ट के लिए सदर अस्पताल बक्सर भेज दी गई. घटना के संम्बंधित में मिली जानकारी के अनुसार रविवार को राहगीरों द्वारा स्थानीय पुलिस को सूचना दी गई कि टुड़ीगंज स्टेशन के पश्चमी रेलवे क्रासिंग से दक्षिण ग्रामीण सड़क के किनारे एक मृतक युवक का शव पड़ा हुआ है. सूचना के बाद पहुची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम रिपोर्ट के लिए जिला अस्पताल भेज दिया. युवक की मौत कैसे हुई पता नहीं चल पाया है. शरीर पर कहीं भी चोट का निशान नहीं पाया गया है. कुछ लोगों ने आशंका व्यक्त कर रहे है कि युवक की मौत लू लगने से हुई है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद हीं असली मौत का कारण का पता चल पाएगा. कृष्णाब्रह्म थानाध्यक्ष नीतीश कुमार ने कहा कि मृतक युवक की पहचान नहीं हो पाया है. युवक की मौत कैसे हुई है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद हीं पता चल पायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है