23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Buxar News: दोबारा हादसा का गवाह बनने को तैयार गंगा पर बना वीर कुंवर सिंह सेतु, पांच दिन पहले गंगा में गिरी थी स्कॉर्पियो

Buxar News: बक्सर बलिया के बीच गंगा पर बना वीर कुंवर सिंह सेतु से पांच दिन पहले गंगा में एक स्कॉर्पियो गिर गयी थी. फिलहाल जिस तरह की स्थिति है, दोबारा हादसा हो सकता है.

Buxar News: उतर प्रदेश और बिहार को जोड़ने वाला गंगा पर दशकों पूर्व बना जर्जर वीर कुंवर सिंह सेतु की रेलिंग टूट गयी है. पिछले दिनों हुए दर्दनाक हादसा में रेलिंग को तोड़ एक स्कार्पियो गंगा के गर्भ में समा गयी थी. जिससे स्कार्पियो सवार दो युवकों की जान चली गयी थी. रेलिंग टूटने के बाद भी उस पुल से वाहनों का आवागमन निरंतर जारी है. ऐसे में एक बार फिर उस पुल को बड़ी दुर्घटना का गवाह बनने से इंकार नहीं किया जा सकता है.

पुल से भारी वाहनों का आवागमन बंद

लेकिन एनएचआई क्षतिग्रस्त रेलिंग को मरम्मत कराने के प्रति लापरवाह बना हुआ है. जाहिर है कि जर्जर होने के कारण तकरीबन एक दशक से उस पुल से भारी वाहनों का आवागमन बंद है, पर ट्रैक्टर, दोपहिया व चार पहिया वाहनों का परिचालन अभी भी होता है. ऐसे में उसके समानांतर बने नये पुल पर भीड़ व जाम से बचने के लिए छोटी वाहनों के चालक उसी से गुजरना बेहतर समझते हैं.

शाम होते ही पुल पर छा जाता है अंधेरा

जानकार बताते हैं कि नये पुल के अलावा दशकों पूर्व बने पुराने पुल के रखरखाव की जिम्मेदारी भी एनएचआई को है. लेकिन नये पुल के चालू होने के बाद उसे लावारिश हालत में छोड़ दिया गया है. जर्जर होने के बावजूद लोग उस पुल से भगवान भरोसे आवागमन करते हैं. क्योंकि पुल पर न तो लाइट की व्यवस्था है और न ही कभी रेलिंग मरम्मत की जहमत उठाई जाती है. पुल पर वर्षों पूर्व लाइट के लिए लगाए गए पोल भी जर्जर हो गए हैं. उसपर तार व बल्ब का भी पता नहीं है. इसके चलते शाम होते ही पुल पर अंधेरा का साम्राज्य हो जाता है. जिसका फायदा उठाते हुए असामाजिक तत्व पुल से शराब की तस्करी से लेकर अन्य गलत धंधा को अंजाम देते हैं. क्योंकि अंधेरा होने के चलते उन्हें वह रास्ता काफी मुफीद लगता है. अंधेरा व पुल की खराब हालत के चलते पुलिस भी उस रास्ते से गुजरना नहीं चहती है.

पांच दिन पहले हुआ था स्कॉर्पियो हादसा

पांच दिन पूर्व 20 जून की रात को पुल पर स्कॉर्पियो हादसा हुआ था. स्कार्पियो पर सवार जिले के सिमरी थाना क्षेत्र के दुल्लहपुर के रहने वाले दो युवक उतर प्रदेश से बक्सर की ओर आ रहे थे. उसी समय तेज रफ्तार स्कार्पियो अनियंत्रित हो गई और तकरीबन पंद्रह फीट की चौड़ाई में रेलिंग को तोड़ गंगा में गिर गयी थी. स्कार्पियो की दुर्घटना के बाद लोगों ने प्रकाश की व्यवस्था नहीं होने व रेलिंग जर्जर होने को लेकर सवाल भी उठाया था. परंतु उसकी जवाबदेही लेने वाला अभी तक कोई नहीं है.

Also Read: Bihar Crime: रोमांस के बहकावे में नोंची जा रही बेटियां, झूठे प्यार के जाल में फंसी मासूम हो गयी दरिंदगी का शिकार

Radheshyam Kushwaha
Radheshyam Kushwaha
पत्रकारिता की क्षेत्र में 12 साल का अनुभव है. इस सफर की शुरुआत राज एक्सप्रेस न्यूज पेपर भोपाल से की. यहां से आगे बढ़ते हुए समय जगत, राजस्थान पत्रिका, हिंदुस्तान न्यूज पेपर के बाद वर्तमान में प्रभात खबर के डिजिटल विभाग में बिहार डेस्क पर कार्यरत है. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश करते है. धर्म, राजनीति, अपराध और पॉजिटिव खबरों को पढ़ते लिखते रहते है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel