केसठ. प्रखंड मुख्यालय स्थित मनरेगा भवन के सभागार में मतदाता गहन पुनरीक्षण अभियान के तहत विशेष कैंप का आयोजन किया गया है. कैंप में मतदाता सूची में नाम, पता या अन्य विवरण में त्रुटि होने पर आम मतदाताओं को आपत्ति दर्ज कराना है. प्रखंड विकास पदाधिकारी लवकुश सिंह ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग निर्देश पर एक अगस्त को मतदाता सूची प्रारूप का प्रकाशन कर दिया गया है. यदि किसी मतदाता को सूची में अपने नाम को लेकर कोई त्रुटि या आपत्ति है, तो वे इस कैंप के माध्यम से या अपने क्षेत्रीय बीएलओ से संपर्क कर सकते है. उन्होंने आम नागरिकों से जागरूक होकर समय रहते सुधार कार्य करवा लेने को लेकर अपील की. ताकि आगामी विधावसभा चुनाव में किसी प्रकार की परेशानी न हो.वही नए मतदाताओं के नाम जोड़ने की भी प्रक्रिया चल रही है .आवश्यक कागजात के साथ बीएलओ से संपर्क कर नाम जुड़वा सकते हैं. कैंप में बीएलओ, विकास मित्र, सुपरवाइजर आदि उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है