धनसोई. स्थानीय थाना क्षेत्र के समहुता गांव में सोमवार की रात शराब बेचे जाने की सूचना पर पहुंची पुलिस के साथ ग्रामीणों की झड़प हो गयी. इसको लेकर आक्रोशित होकर ग्रामीणों में धनसोई दिनारा मुख्य पथ को जाम कर हो-हंगाम करने लगे. हालांकि बाद में जनप्रतिनिधियों के समझाने के बाद सड़क जाम समाप्त हो गया. बताया जाता है कि समहुता पोखरा बाजार पर टायर की दुकान पर काम करने वाला चंदन राम को पुलिस ने पकड़ लिया. इसके बाद गांव के ही दो युवक मौके पर पहुंचे और पकड़े गये व चंदन राम के बारे में पूछने लगे. ग्रामीणों का आरोप है कि पूछताछ करने वाले दोनों युवकों को भी पुलिस अपने वाहन में बिठाकर ले जाने लगी. इसकी भनक मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचकर शोरगुल करने लगे. इसका फायदा उठाकर पकड़े गये दोनों युवक भाग निकले. इसके बाद चंदन राम की गिरफ्तारी के विरोध में ग्रामीण सोमवार की रात में ही धनसोई दिनारा पथ पर टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन करने लगे. हालांकि बाद में जनप्रतिनिधियों के समझाने के बाद रोड जाम समाप्त हुआ. ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस शराब बेचने वालों पर कार्रवाई नहीं कर रही है. बल्कि निर्दोष लोगों को शराब के मामले में फंसा रही है. वहीं दूसरी ओर थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार की रात साढ़े आठ और नौ बजे के बीच समहुता पोखरा के पास एक युवक जिसका नाम चंदन राम, पिता सुरती राम, ग्राम खोचरिहा के पास दो एट पीएम विदेशी शराब की टेट्रा पैक के साथ टायर दुकान के आगे से सूचना पर पकड़ा गया. पकड़े गये युवक को छुड़ाने के लिए दर्जनों लोग पुलिस अधिकारी के साथ धक्का-मुक्की करते हुए उसे छुड़ाने का प्रयास किया. लेकिन मौके पर मौजूद गश्ती टीम के आगे किसी की नहीं चली. पुलिस उक्त आरोपित को सकुशल अपने साथ थाने लेकर आयी और गश्ती टीम द्वारा बनाये गये वीडियो फुटेज के आधार पर चिह्नित कर सरकारी कार्य में बाधा डालने के मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है