बक्सर
. जन शिक्षण संस्थान बक्सर के बैनर तले स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत 15 दिवसीय विभिन्न जन जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. संस्थान द्वारा स्वच्छ भारत मिशन को सशक्त बनाने के लिए प्रशिक्षणार्थियों, कर्मचारियों तथा समाज के विभिन्न वर्गों की सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित की गयी. इस दौरान निम्नलिखित गतिविधियां आयोजित की गयी. इसके साथ ही 15 दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम संपन्न हो गया. इस दौरान शपथ ग्रहण एवं श्रमदान: संस्थान परिसर एवं आसपास के क्षेत्रों में सामूहिक श्रमदान कर सफाई कार्य किया गया. प्रशिक्षणार्थियों के बीच स्वच्छता के महत्व पर संवाद एवं विचार-विमर्श को लेकर सेमिनार आयोजित किया गया. जन-जागरूकता हेतु रैली निकाली गयी. कार्यालय में वर्षों से संचित अनुपयोगी दस्तावेजों एवं फाइलों का निरीक्षण कर निष्पादन किया गया. पौधारोपण अभियान के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया. इसके साथ ही स्वच्छता को लेकर अन्य कई कार्यक्रम संचालित किये गये. इसको लेकर संस्थान के संस्थापक चेयरमैन निर्मल सिंह ने कहा कि जन शिक्षण संस्थान बक्सर निरंतर इस प्रकार की जनहितकारी गतिविधियों के माध्यम से सामाजिक उत्तरदायित्वों का निर्वहन करता रहेगा. संस्थान का उद्देश्य न केवल कौशल विकास है, बल्कि नागरिकों में स्वच्छ, सशक्त और जागरूक समाज का निर्माण करना भी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है