बक्सर. संपत्ति के विवाद में सौतन के बेटों ने अपने अन्य परिजनों के साथ अपनी ही सौतेली मां पर जानलेवा हमला कर दिया. यह घटना नगर के सोहनीपट्टी मुहल्ला स्थित एक निजी अस्पताल के पास पीड़िता के मकान में घटी. इस मामले में विनोद कुमार पांडेय की पत्नी अर्चना पांडेय द्वारा टाउन थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. पीड़िता का कहना है कि 17 मई की शाम को उसके सौतन के पुत्रोंरौशन कुमार पांडेय, रौनक कुमार पांडेय, सौतन के पिता रविन्द्रनाथ पांडेय अपने अन्य परिजनों के साथ पहुंचे और मकान का दरवाजा खोलवाने लगे. जिससे वह डर गई और दरवाजा नहीं खोली. इसके बाद गेट तोड़ने का प्रयास किए, जब नहीं टूटा तो खिड़की को तोड़कर अंदर प्रवेश कर गए और उसके साथ मारपीट किए. उसे बचाने के लिए उसका पति विनोद कुमार पांडेय पहुंचे तो उनके साथ भी मारपीट किए और उन्हें जबरदस्ती बाइक पर बिठाकर ले जाने लगे. इसी बीच 112 की पुलिस मौके पर पहुंच गई और रौशन को पकड़कर थाना ले गई, लेकिन उसे वहां से छोड़ दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है