डुमरांव. आरा बक्सर फोरलेन पर प्रतापसागर के समीप दो ट्रेलर की टक्कर में एक ट्रेलर चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया घटना सोमवार की अहले सुबह की बतायी जाती है. स्थिति इतनी भयावह थी कि टक्कर के बाद दूसरी ट्रेलर सड़क किनारे गड्ढे में उतर गयी. मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने जख्मी चालक को आनन फानन में सदर अस्पताल भेजा जहां उसका प्राथमिक इलाज शूरू हुआ. गनीमत यह रही कि उसकी जान बच गयी. जख्मी चालक की पहचान यूपी के अंबेडकनगर के सोनू कुमार के रूप में हुई है. घटना गलत लेन में चलने के कारण हुई. जिस वाहन का चालक जख्मी हुआ है वह गलत लेन में तेज गति के साथ जा रही थी, तभी विपरीत दिशा में आ रहे ट्रेलर से उसकी जोरदार टक्कर हो गयी. बताते चलें कि आरा बक्सर फोरलेन पर प्रतिदिन विकराल जाम की स्थिति बनी हुई है. जिला प्रशासन के तमाम दावे खोखले नजर आ रहा हैं. जाम की स्थिति अब भी बनी हुई है. यह कहना मुनासिब होगा कि यह विकराल स्थिति पहले से काफी हद तक सामान्य हुई है. इसी जाम के कारण ऐसे सड़क हादसे हो रहे हैं. सोमवार की अहले सुबह भी आरा बक्सर फोरलेन का एक लेन ब्लॉक था. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि एक लेन के दोनों लाइनों को ट्रक और ट्रेलर चालकों ने ब्लॉक कर दिया था. इसी कारण दुर्घटनाग्रस्त ट्रक का चालक गलत लेन से बक्सर की तरफ जा रहा था. रॉन्ग साइड में तेजी से जा रहे ट्रेलर ने सामने से आ रहे ट्रेलर में जोरदार टक्कर मार दी. गनीमत रही कि ग्रामीणों ने समय रहते चालक को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया जहां सामयिक उपचार से उसकी जान बच गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है