बक्सर
. देश और सेना की सुरक्षा के लिए आयोजित सामूहिक हनुमान चालीसा और बजरंग बाण पाठ का बुधवार को पंचमुखी महावीर मंदिर में सफल समापन हो गया. पांच दिवसीय इस अनुष्ठान का आयोजन समाजसेवी एवं राष्ट्रप्रेमी वर्षा पांडेय के नेतृत्व में किया गया. इस मौके पर वर्षा पांडेय ने कहा कि इस अनुष्ठान का मुख्य उद्देश्य देश की सुरक्षा, शांति और सेना के साहस के प्रति आभार प्रकट करना था. मौजूदा संकट की घड़ी में इस सामूहिक पाठ के माध्यम से लोगों में सकारात्मक ऊर्जा का संचार हुआ और सभी ने मिलकर राष्ट्र की एकता और अखंडता के लिए प्रार्थना की. उन्होंने कहा कि जब देश चुनौतियों का सामना कर रहा हो, तब हमें अकर्मण्य नहीं बनना चाहिए. छोटे-छोटे प्रयासों से हम एक विशाल ऊर्जा का निर्माण कर सकते हैं. संकट के समय में हमें एकजुट होकर प्रार्थना करनी चाहिए और सकारात्मक सोच का संचार करना चाहिए. बक्सर के श्रद्धालुओं ने जो एकता और समर्पण दिखाया है, वह अनुकरणीय है. यह आयोजन भगवान हनुमान जी की कृपा से सफल हुआ. पांच दिनों तक चले इस अनुष्ठान में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया. हर दिन हनुमान चालीसा और बजरंग बाण के सामूहिक पाठ से वातावरण भक्तिमय और ऊर्जावान बना रहा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है