22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Buxar News: व्यवसायियों से रंगदारी मांगे जाने की घटना की भाकपा-माले ने निंदा की

शहर के स्टेशन रोड़ स्थित तनिष्क आभूषण शोरुम के मालिक सहित व्यवसायियों, इंजिनियर से रंगदारी मांगें जाने की घटना पर भाकपा माले ने आक्रोश जाहिर किया है.

बक्सर

. शहर के स्टेशन रोड़ स्थित तनिष्क आभूषण शोरुम के मालिक सहित व्यवसायियों, इंजिनियर से रंगदारी मांगें जाने की घटना पर भाकपा माले ने आक्रोश जाहिर किया है. भाकपा माले के बक्सर जिला सचिव कामरेड नवीन कुमार ने कहा कि बक्सर में अपराध, हत्या की घटनाएं चरम पर हैं. अहियापुर में जनसंहार, अमीरपुर में हत्या, चौसा में हत्या के बाद अभी दो दिन पहले बक्सर में हत्या हुई है. दूसरी तरफ बिहार में डबल इंजन की सरकार में अपराधियों द्वारा दिनदहाड़े व्यवसायियों की हत्या एवं दुकानों में लूट हो रही है. आरा-पटना के तनिष्क शोरुम में डकैती हो चुकी है. अब बक्सर में तनिष्क शोरुम के मालिक से रंगदारी मांगी जा रही है तथा भाकपा-माले से बक्सर नगर सचिव ओम प्रकाश जो इंजिनियर-आर्किटेक्ट हैं. उनसे भी रंगदारी मांगी गई है. भाकपा माले जिला सचिव ने कहा कि बक्सर में रंगदारी मांगे जाने और धमकी भरे फोन से भय का माहौल बन रहा है इसलिए जिला प्रशासन तत्काल अपराधी की गिरफ्तारी करे. जल्द से जल्द अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं होती है और रंगदारी पर लगाम नहीं लगाया जाता है तो भाकपा-माले आक्रोशपूर्ण विरोध प्रदर्शन करेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel