ब्रह्मपुर
. नैनीजोर थाना क्षेत्र के नैनीजोर गांव के वार्ड नंबर 9 में शुक्रवार की मध्य रात्रि घर के बाहर सो रहे दादा व पोती को अपराधियों ने गोली मार दी. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले. गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण वहां एकत्रित हो गये. ग्रामीणों ने गोली लगने से छटपटा रहे दोनों घायल को अस्पताल पहुंचाया. घायल दादा व पोती की हालत गंभीर देख आरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. घटना के बाद गांव में दहशत व्याप्त है. बताया जाता है कि अपने घर के बाहर शुक्रवार की रात सो रहे 65 वर्षीय चतुर यादव पिता स्व काशी यादव व दो वर्षीय चांदनी कुमारी पिता भिखारी यादव को आधी रात में अपराधियों ने गोली मार दी. चतुर यादव को गोली पीठ में लगने के बाद पेट में छेद करते हुए बाहर निकल गयी. वही साथ में सो रही दो वर्षीय चांदनी कुमारी को गोली कंधे पर लगने के बाद सामने पेट से बाहर निकल गयी. चीखने चिल्लाने व गोली चलने की आवाज सुनकर घर के अंदर सो रही महिलाएं बाहर आ गयी. इसके बाद उनकी चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग भी एकत्रित हो गये. दोनों घायलों को ग्रामीण बक्सर सदर अस्पताल अस्पताल ले गये. वहा स्थिति गंभीर देख चिकित्सकों द्वारा भोजपुर सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. परिजनों ने बताया कि दोनों की स्थिति गंभीर बनी हुई है. परिजनों ने पूर्व में किसी के साथ दुश्मनी या विवाद से इंकार किया है. घर के बाहर सो रही दादा व दो वर्षीय मासूम पर बिना किसी दुश्मनी के अज्ञात अपराधियों द्वारा गोली चलाए जाने को लेकर लोग हतप्रभ हैं. उनमें दहशत व्याप्त है. पुलिस द्वारा संदेह के आधार पर चार लोगों को हिरासत में लिया गया है. फिलहाल पीड़ित द्वारा प्राथमिकी दर्ज करने के संबंध में थाने में अभी तक कोई आवेदन नहीं दिया गया है. फिर भी पुलिस मामले की जांच करने में जुटी है. नैनीजोर थानाध्यक्ष फिरोज आलम ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है