बक्सर. जिला पदाधिकारी बक्सर डॉ विद्यानंद सिंह की अध्यक्षता में जिला स्तरीय मशाल 2024 के प्रतियोगिता को लेकर शुक्रवार को समाहरणालय परिसर स्थित कार्यालय कक्ष में बैठक की गई. जिला पदाधिकारी द्वारा खेल, आवासन एवं भोजन से संबंधित तैयारी का विस्तृत रूप से जानकारी लिया गया एवं मशाल खेलकूद प्रतियोगिता में किसी भी तरह की समस्या न हो, इसको लेकर संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिया गया. जिला स्तरीय मशाल प्रतियोगिता का आयोजन 9 अगस्त से 13 अगस्त तक आयोजित करने का निर्णय लिया गया. मशाल खेल प्रतियोगिता का मूल उद्देश्य प्रदेश में खेलों के विकास के साथ-साथ कम उम्र के प्रतिभाशाली बच्चों का चयन कर उसे उच्च स्तरीय प्रशिक्षण देना शामिल है. उन्हें राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी के रूप में तैयार करना है. डीएवी पब्लिक स्कूल, केंद्रीय विद्यालय एवं एमपी उच्च विद्यालय में आवासन रखने का निर्णय बैठक में लिया गया. सभी खेलों का आयोजन एमपी उच्च विद्यालय बक्सर के प्रांगण में संपन्न होगा. बैठक में उप विकास आयुक्त बक्सर, उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा बक्सर, मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी बक्सर, जिला सूचना जन संपर्क पदाधिकारी बक्सर, जिला शिक्षा पदाधिकारी बक्सर, कार्यपालक अभियंता लोक स्वास्थ्य प्रमण्डल बक्सर, कार्यपालक अभियंता विद्युत प्रमंडल बक्सर, प्रधानाध्यापक एमपी उच्च विद्यालय बक्सर, प्राचार्य केंद्रीय विद्यालय बक्सर, समग्र शिक्षा, मशाल गेम के मास्टर ट्रेनर, जिला खेल कार्यालय में प्रतिनियुक्त शारीरिक शिक्षक एवं कार्यपालक सहायक उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है