बक्सर .
जिला निर्वाचन पदाधिकारी अंशुल अग्रवाल की अध्यक्षता में सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ निर्वाचक सूची के सतत अद्यतीकरण आगामी बिहार विधान सभा चुनाव की तैयारी एवं इवीएम/वीवीपैट का प्रथम स्तरीय जांच से संबंधित विचार-विमर्श के लिए बैठक समाहरणालय परिसर स्थित सभाकक्ष में की गई. सर्वप्रथम जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा बैठक में उपस्थित सभी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों, सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों, उप निर्वाचन पदाधिकारी, बक्सर, अवर निर्वाचन पदाधिकारी को बताया कि 19 अप्रैल को बैठक में नाम जोड़ने, व हटाने करने एवं संशोधन करने संबंधी डाटा उपलब्ध कराया गया था.बैठक के उपरांत से आज तक नाम जोड़ने, हटाने करने एवं संशोधन करने हेतु आवेदन प्राप्त हुआ. जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि वर्तमान में निर्वाचन सूची में पंजीकरण के लिए अर्हता तिथि 01 जनवरी के अतिरिक्त 01 अप्रैल, 01 जुलाई एवं 01 अक्टूबर 2025 को 18 वर्ष आयु पूरा करने वाला कोई भी व्यक्ति निर्वाचक सूची में पंजीकरण हेतु प्रपत्र-6 में आवेदन कर सकता है.निर्वाचक सूची में ऑन-लाईन पंजीकरण करने हेतु n.v.s.p. पोर्टल/V.H.A. (voter help line) app पर आवेदन किया जा सकता है.वही डीएम द्वारा सभी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों से अनुरोध किया गया कि आयोग के निदेशानुसार सभी मतदान केन्द्रों पर बीएलए की नियुक्ति का कार्य पूर्ण कर किया जाय एवं बीएलओ के समन्वय स्थापित कर अधिक से अधिक अपंजीकृत नामो को निर्वाचक सूची में जोड़ा जाय.निर्वाचन विभाग के निदेशानुसार एक ही बीएलओ को दो मतदान केन्द्रों के लिए नियुक्त किया जा सकता है. जिला का विधान सभा आम निर्वाचन 2020 में मतदान प्रतिशत राज्य के औसत मतदान प्रतिशत 57.34% से भी कम था.आगामी बिहार विधान सभा आम निर्वाचन 2025 में अधिक से अधिक निर्वाचकों को मतदान हेतु प्रेरित कर मतदान प्रतिशत बढ़ाने में सहयोग हेतु उपस्थित सभी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा अनुरोध किया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है