23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हाइकोर्ट : चंदन मिश्रा हत्याकांड में अभियुक्त बनाये गये पारस अस्पताल के डॉ पिंटू कुमार सिंह को मिली राहत

पटना का चर्चित चंदन मिश्रा हत्या कांड में अभियुक्त बनाये गये पारस अस्पताल के डॉ पिंटू कुमार सिंह को फिलहाल हाइकोर्ट ने राहत दे दी है.

पटना़ पटना का चर्चित चंदन मिश्रा हत्या कांड में अभियुक्त बनाये गये पारस अस्पताल के डॉ पिंटू कुमार सिंह को फिलहाल हाइकोर्ट ने राहत दे दी है. कोर्ट ने शास्त्रीनगर थाना कांड संख्या 494/25 मामले में डॉ सिंह के खिलाफ कोई भी दंडात्मक कार्रवाई नहीं करने का निर्देश पुलिस प्रशासन को दिया है. इसके साथ ही कोर्ट ने डॉ सिंह को भी कहा कि वे जांच में पुलिस को पूरा सहयोग करेंगे. डॉक्टर पिंटू कुमार सिंह ने ही चंदन मिश्रा का ऑपरेशन पारस अस्पताल पटना में किया था. न्यायमूर्ति संदीप कुमार की एकल पीठ ने डॉ सिंह की ओर से एफआइआर को रद्द करने के लिए दायर आपराधिक रिट याचिका पर सुनवाई के बाद यह आदेश दिया. वरीय अधिवक्ता अंशुल ने कोर्ट को बताया कि चंदन मिश्रा की हत्या अस्पताल में कर दी गयी थी. मृतक के पिता ने एफआइआर में डॉ सिंह का नाम भी दिया है जिसमें कहा गया है कि चंदन को 16 जुलाई को अस्पताल से डिस्चार्ज करना था, लेकिन डॉ सिंह ने उसे बढ़ाकर 17 कर दिया. अधिवक्ता अंशुल ने कोर्ट को बताया कि चंदन की ओर से 17 तक का फीस जमा कराया गया था. डॉ सिंह को इस हत्या कांड में बेवजह परेशान किया जा रहा है. वे एक प्रतिष्ठित डॉक्टर हैं. कोर्ट ने इस मामले पर सुनवाई की अगली तिथि चार सप्ताह बाद निर्धारित किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel