22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Buxar News: चार किलो गांजा के साथ पकड़ा गया नशे का सौदागर

पुलिस के लाख प्रयास के बावजूद नशे के सौदागर अपनी कारस्तानी से बाज नहीं आ रहे हैं. सो मादक पदार्थों की तस्करी का आए दिन खुलासा हो रहा है.

बक्सर. पुलिस के लाख प्रयास के बावजूद नशे के सौदागर अपनी कारस्तानी से बाज नहीं आ रहे हैं. सो मादक पदार्थों की तस्करी का आए दिन खुलासा हो रहा है.उसी क्रम में सिकरौल थाना क्षेत्र के रेंका गांव से चार किलोग्राम गांजा के साथ एक तस्कर पुलिस के हत्थे चढ़ गया. रेंका निवासी छोटक साह में गांजा की खरीद-बिक्री चल रही थी. जिसकी भनक लगते ही मौके पर पुलिस फौरन पहुंच गई और चिन्हित मकान की घेराबंदी कर अंदर प्रवेश की. जहां से हजारों रुपये मूल्य के चार किलोग्राम गांजा बरामद हुआ. पुलिस कार्यालय स्थित अपने कक्ष में शनिवार को पुलिस कप्तान शुभम आर्य ने प्रेस वार्ता में यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि शुक्रवार की रात मिली सूचना के बाद एक टीम का गठन किया गया और छापेमारी की गई. जिसमें रेंका निवासी राज नारायण साह के पुत्र छोटक सिंह को गांजा के साथ पकड़ा गया. उन्होंने बताया कि गांजा कहां से मंगाया गया था, इसके बारे में आरोपी द्वारा कुछ भी स्पष्ट नहीं बताया गया है. उसके आपराधिक रिकार्ड को खंगाला जा रहा है. पूछताछ के बाद गिरफ्तार आरोपी को कोर्ट के आदेश पर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. छापेमारी टीम में सिकरौल थानाध्यक्ष रिकेश कुमार सिंह व सिपाही विजय कुमार समेत सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel