नावानगर. केसठ जेई अवनीश कुमार के नेतृत्व में बनी टीम द्वारा पश्चिमी भरौली व गिरधर बरांव गांव में छापेमारीं किया गया. छापेमारी में चोरी से बिजली जलाते आठ लोगों को पकड़ा गया. इसको लेकर जेइ द्वारा सभी आठो पर जुर्माना लगाते हुए सोनवर्षा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया गया है. इसकी पुष्टि करते हुए जेई ने बताया कि गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी की उक्त दोनों गांवों के कुछ लोग गलत तरीके से बिजली जला रहे है. जहां सूचना पर तत्काल छापेमारी किया गया. छापेमारी में पश्चिमी भरौली गांव निवासी सुदामा राय, योगेंद्र राय, जगत राय, लाल बहादुर राय, तथा गिरधर बरांव गांव के पश्चिम डेरा निवासी श्रीराम यादव, प्रियंका देवी पति बीरेंद्र सिंह, प्रभावती देवी पति बिजय यादव और अनिल कुमार को गलत तरीके से बिजली जलाते पकड़ा गया. इसको लेकर सुदामा राय पर 21521, योगेंद्र राय पर 12235, जगत राय पर 12409, लाल बहादुर राय पर 9519, श्री राम यादव पर 23885, प्रियंका कुमारी पर 22410, प्रभावती देवी पर 26275 और अनिल कुमार पर 17893 रुपए का जुर्माना लगाते हुए सोनवर्षा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है