राजपुर. प्रखंड के मनरेगा कार्यालय में प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी मोहम्मद सज्जाद जहीर की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक की गयी. पंचायतों में चल रही मनरेगा योजना से विभिन्न योजनाओं की बिंदुवार जायजा लेते हुए उन्होंने कहा कि जिन योजनाओं का काम अधूरा पड़ा है. उन्हें शीघ्र ही पूरा करें. जल जीवन हरियाली मिशन पर चर्चा करते हुए कहा कि विगत वर्ष में किये गये पौधारोपण में 70 फीसदी पौधे पूरी तरह से सुरक्षित है. जिनकी निगरानी एवं सिंचाई की जा रही है. इस बार भी पंचायतों में लगभग 40 हजार पौधारोपण का लक्ष्य रखा गया है. जिसके लिए प्रति पंचायत 2200 पौधरोपण किया जायेगा. वर्षा होते ही पौधारोपण शुरू कर दिया गया है. आने वाले दिनों में भूमिगत जल स्तर को बनाये रखने एवं जलवायु में हो रहे परिवर्तन को सार्थक पहल बनाने के लिए यह अभियान कारगर साबित हो सकता है. इस बैठक में कनीय अभियंता के अलावा अन्य पंचायत कर्मी मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है