सिमरी
. स्थानीय प्रखंड मुख्यालय स्थित विद्युत शक्ति उपकेन्द्र में मंगलवार की शाम बिजली कर्मियों से मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया है. घटना को लेकर बिजली कंपनी के कनीय विद्युत अभियंता आलोक कुमार के द्वारा स्थानीय थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज कराया है. आरोप है कि केंद्र पर तैनात बटन चालक सत्येन्द्र यादव के साथ आरोपी व्यक्तियों ने गाली-गलौज करने के साथ मारपीट किया, जिससे वह जख्मी हो गया. बाद में उसका इलाज नजदीक के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर करवाया गया. घटना को लेकर बिजली कर्मियों में आक्रोश व्याप्त है.कार्यालय में रखे सरकारी कागजात को फाड़ा :
जानकारी के अनुसार सिमरी स्थित विद्युत शक्ति उपकेन्द्र पर घटना के समय बटन चालक सत्येन्द्र यादव तैनात था. उनके साथ तीन अन्य मानव बल भी मौजूद थे. इसी बीच स्थानीय गांव के दुधीपट्टी निवासी जयप्रकाश मिश्र अपने चार-पांच अन्य साथियों के साथ वहां पहुंचा और गाली-गलौज करने लगा. जब बिजली कर्मी गाली देने से मना किया तो सभी उसे जान से मारने की धमकी देने लगे. साथ ही केंद्र पर रखे डंडे से उसकी पिटाई करने लगे, जिससे वह जख्मी हो गया. बाद में वहां मौजूद अन्य कर्मियों के हस्तक्षेप से विवाद किसी तरह खत्म हुआ. आरोप है कि मारपीट के दौरान आरोपियों ने पीड़ित का घड़ी तोड़ दिया. साथ ही कार्यालय में रखे सरकारी दस्तावेज को फाड़ दिया. बहरहाल,पुलिस घटना की जांच पड़ताल कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है