बक्सर कोर्ट. पूर्व सैनिकों को अब विधिक सहायता क्लीनिक से मुफ्त में कानूनी मदद मिलेगी इसके लिए जिला सैनिक कल्याण कार्यालय में विधिक सहायता क्लीनिक का उद्घाटन किया गया .कार्यक्रम की शुरुआत न्यायाधीश सह सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार नेहा दयाल ने दीप प्रज्वलित कर किया. इस अवसर पर उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देशानुसार वीर परिवार सहायक योजना के अंतर्गत विधिक सहायता प्रदान करने हेतु इसकी शुरुआत की गयी है. उक्त कार्य को सरलता पूर्वक संपादित करने के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकार से पैनल अधिवक्ता एवं पैरा लीगल वॉलिंटियर को नियुक्त किया गया है जो सहयोग करेंगे तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकार को सूचित करेंगे. विधिक सहायता प्राप्त करने हेतु विशेष जानकारी के लिए सेवानिवृत्ति सैनिक जिला विधिक सेवा प्राधिकार के कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं. इस अवसर पर पैनल अधिवक्ता सेवानंद उपाध्याय, पैरा लीगल वालंटियर मनन सिंह, जिला सैनिक पदाधिकारी, सेवानिवृत्ति कैप्टन सतीश चंद्र पांडे, सेवानिवृत्त सूबेदार मेजर जयकुमार चौबे, सेवानिवृत्त सूबेदार इंद्र मोहन झा, परशुराम वर्मा, लक्ष्मण सिंह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सहायक दीपेश कुमार, सुनील कुमार, दीपक वर्मा, मनोज कुमार आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है