सिमरी. स्थानीय थाना क्षेत्र के सिमरी दुधी पट्टी गांव में मारपीट की घटना के पश्चात दोनों पक्षों ने थाना में लिखित तहरीर देकर प्राथमिकी दर्ज कराया है. एक पक्ष के सुन्दरबसिया देवी पति मंगरू राम नामक महिला ने एक दर्जन लोगों को नामजद अभियुक्त बनाते हुए दायर मुकदमा में उल्लेख की हैं बीते 13 जून को गांव के ही ग्यारह लोगों के द्वारा उसके विकलांग पति के साथ मारपीट किया गया फिर पुनः 18 जून को उस वक्त मारपीट की गई. जब घर पर आये रिश्तेदार वैवाहिक कार्यक्रम जाने के लिए आये हुए थे. उसी वक्त उक्त आरोपियों के द्वारा घर पर हमला बोल दिया और रिश्तेदार समेत पूरे परिवार को लाठी डंडे से मारपीट करते हुए घर से नगदी समेत जेवरात लूट लिये. वहीं दूसरे पक्ष के रंजन राम ने कुछ इसी तरह के आरोप लगाते हुए सचिता नंद राम समेत छह अन्य लोगों को अभियुक्त बनाया हैं. इस संबंध में थानाध्यक्ष कमलनयन पाण्डेय से संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि महिला द्वारा दर्ज प्राथमिकी पर अनुसंधान चल रहा हैं. अविलंब आरोपियों को गिरफ्तार किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है