22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Buxar News: झोपड़ी में आगजनी के मामले में चार लोगों पर प्राथमिकी दर्ज

कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र अंतर्गत बड़का ढकाइच गांव में 24 जुलाई की रात एक सनसनीखेज घटना सामने आयी है

कृष्णाब्रह्म

. कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र अंतर्गत बड़का ढकाइच गांव में 24 जुलाई की रात एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. गांव के ही एक व्यक्ति की झोपड़ी को जानबूझकर आग के हवाले कर दिया गया, जिससे न सिर्फ उसका पूरा झोपडी जलकर राख हो गया, बल्कि वह खुले आसमान के नीचे आ गया. इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है. मामले में चार आरोपियों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है. झोपड़ी के मालिक लक्ष्मण वर्मा ने पुलिस को दिए अपने बयान में बताया कि रात के समय उनकी झोपड़ी में संदिग्ध परिस्थिति में आग लगा दी गई. उस समय झोपड़ी में एक गाय बंधी हुई थी. आग की लपटें जैसे ही तेज हुईं, गाय ने जान बचाने के लिए खूंटा तोड़ दिया और किसी तरह बाहर भाग निकली. हालांकि, इस आग की चपेट में बगल की झोपड़ी भी आ गई. कुछ ही मिनटों में दोनों झोपड़ियां जलकर राख हो गईं. घटना में का भारी नुकसान हुआ है. झोपड़ी में रखे गए बिछावन, कपड़े, अनाज, पाँच हजार रुपये नकद और अन्य घरेलू सामान जलकर पूरी तरह नष्ट हो गए. पीड़ित का कहना है कि यह आग सामान्य नहीं थी, बल्कि साजिशन लगायी गयी थी. उनके अनुसार इस घटना के पीछे गांव के ही चार लोगो बेचन चौरसिया उर्फ बीरेंद्र चौरसिया, अजय चौरसिया, विकास चौरसिया और मुकेश चौरसिया का हाथ है.इन लोगों से पूर्व से जमीन का विवाद चल रहा है जिसको लेकर इस तरह के घटना को अंजाम दिए है. घटना की सूचना मिलते ही डायल 112 की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया. पीड़ित के लिखित आवेदन पर पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कर ली है. थानाध्यक्ष चंचल कुमार महथा ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel